RPSC Calendar: RPSC ने जारी किया कैलेंडर, देखें अगले साल होने वाली परीक्षाओं की डेट

RPSC Calendar: RPSC ने साल 2024 का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल यानी 2025 में 5 परीक्षाएं होंगी. 

Advertisement
Read Time: 2 mins

RPSC Calendar: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पांच परिक्षाओं की डेट की घोषणा कर दी है. RPSC की वेबसाइट के अनुसार ये परीक्षाएं अगले साल 2025 में 25 जून से 30 जुलाई के बीच होंगी. 

25 जून 2025 से शुरू होंगी परीक्षाएं 

जारी कैलेंडर के अनुसार कनिष्ठ रसायनज्ञ (भू-जल विभाग) की परीक्षा 25 जून 2025, सहायक परीक्षण अधिकारी (सार्वजनिक निर्माण विभाग) की परीक्षा 26 जून 2025 और सहायक निदेशक (विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग) की परीक्षा 27 जून को होगी. उप कारापाल की परीक्षा 13 जुलाई 2025 और उपाचार्य/अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा 30 जुलाई 2025 को होगी. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आप परीक्षा का कार्यक्रम देख सकते हैं. 

जनवरी में होने वाले एग्जाम की डेट 

आयोग ने जो पहले जो नोटिस जारी किया था उसकी परीक्षाएं जनवरी से शुरू होंगी. सहायक अभियोजन अधिकारी की प्री परीक्ष 19 जनवरी 2025 को होगी. पुस्तकालाध्यक्ष ग्रेड 2 की परीक्षा 16 फरवरी 2025 और पीआरओ की परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी. पीटीआई की परीक्षा 4 मई से 6 मई को होगी. 

ऐसे चेक करें कैलेंडर 

कैलेंडर चेक करने के लिए rpsc.rajasthan.giv.in पर जाना होगा. Tentative Exam Calendar पर क्लिक करते ही एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ खुलेगा. यहां पर आप एग्जाम के डेट देख सकते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजस्थान में मूसलाधार बारिश से राहत की उम्मीद कम, मौसम विभाग ने इन 20 जिलों के लिए जारी किया योलो अलर्ट