RSMSSB Group D: राजस्थान में बंपर भर्ती, 53,749 पदों पर आवेदन शुरू, सितंबर में होगी परीक्षा

भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

RSMSSB: राजस्थान सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी आई है. राज्य में फोर्थ क्लास कर्मचारियों के 53,749 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा. कुल पदों में से गैर-अनुसूचित क्षेत्र के लिए 48,199 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5,550 पद आरक्षित किए गए हैं.

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 19 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा विज्ञापन के मुताबिक़ परीक्षा 18 से 21 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी और यह कंप्यूटर या टैबलेट आधारित होगी. परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर दोगुनी संख्या में अभ्यर्थियों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, जबकि नॉन-क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 रुपये निर्धारित किए गए हैं. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को भी 400 रुपये शुल्क देना होगा.

Advertisement

परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी

इस भर्ती के तहत वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुसार दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन शामिल हैं. परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जो 10वीं स्तर की होगी और इसमें सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

यहां करें आवेदन 

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करने के बाद “चतुर्थ श्रेणी भर्ती” के विकल्प को चुनें, अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें - Rajasthan: ये होता है वादा! झुंझुनूं से जाने के 15 दिन बाद ही उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल को भेजा आधुनिक बोर्ड