विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2025

Rajasthan: ये होता है वादा! झुंझुनू से जाने के 15 दिन बाद ही उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल को भेजा आधुनिक बोर्ड

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्कूल के अपने दौरे में इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड के अलावा स्कूल में आधुनिक कंप्यूटर लैब बनाए जाने की भी घोषणा की थी.

Rajasthan: ये होता है वादा! झुंझुनू से जाने के 15 दिन बाद ही उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल को भेजा आधुनिक बोर्ड

Jhunjhunu: भारत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस महीने राजस्थान में अपने गृह जिले झुंझुनू का दौरा किया था. वो 5 मार्च को झुंझुनू के संगासी गांव स्थित राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल गए थे. उन्होंने वहां समय बिताया और बच्चों से बातें कीं. धनखड़ ने वहां छात्रों और शिक्षकों से कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति में काफी बदलाव आ रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीक का प्रयोग बढ़ रहा है और उन्हें भी इसका इस्तेमाल करना चाहिए. उपराष्ट्रपति ने स्कूल में साधनों की आवश्यकता को महसूस करते हुए विद्यार्थियों के लिए कई घोषणाएं की थीं. इसके 15 दिन बाद ही उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए स्कूल में एक इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भिजवा दिया है.

दिल्ली से एक टीम स्कूल के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लेकर आई

दिल्ली से एक टीम स्कूल के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लेकर आई

दिल्ली से अधिकारी लेकर आए बोर्ड

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दिल्ली लौटने के बाद अपना वादा निभाते हुए अपने सलाहकार जितेंद्र सिंह के हाथों स्कूल के लिए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड भिजवाया. जब स्कूल की क्लास में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगा तो बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. डीईओ सुभाषचंद्र ढाका तथा एडीईओ उम्मेद महला ने दिल्ली से आए उप राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों का स्वागत करते हुए इस सौगात के लिए आभार जताया. इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी.  

कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी पर भी चर्चा

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने स्कूल के अपने दौरे में इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड के अलावा स्कूल में तीन महीने के अंदर आधुनिक कंप्यूटर लैब बनाए जाने की भी घोषणा की थी. साथ ही उन्होंने कहा था कि वो स्कूल की लाइब्रेरी के लिए 1000 नई किताबें भिजवाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड सौंपने दिल्ली से आए अधिकारियों ने स्कूल में कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी के बारे में भी चर्चा की. इसके अलावा, स्कूल के विद्यार्थियों को दिल्ली का दौरा करवाने की संभावनाओं पर भी चर्चा की.

ये भी पढ़े-: Rajasthan: बेरोजगारी से तंग आकर युवक ने क्राइम की दुनिया में रखा कदम, 1 रात में कर डाली 5 से ज्यादा चोरियां

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close