SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने  स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 439 पदों पर निकाली भर्ती

SBI Recruitment 2023: एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

SBI SCO Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने बंपर भर्ती निकाली है. एसबीआई ने डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, उम्मीदवार 6 अक्टूबर 2023 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए बैंक द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 

SBI SCO Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

SBI SCO Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 16 सितंबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 6 अक्टूबर 2023 तक 

ऑनलाइन टेस्ट की संभावित तिथिः दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में

कॉल लेटर की संभावित तिथिः परीक्षा से 10 दिन पहले

आरपीएससी एसओ भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन 

SBI SCO Recruitment 2023: पदों की संख्या

एसबीआई भर्ती 2023 अभियान के जरिए अधिकारी के कुल 439 पदों को भरा जाएगा. 

SBI SCO Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी, जिसकी संभावना दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में होने की है. लिखित परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. हालांकि कुछ पदों के लिए इंटरव्यू देना होगा.

RPSC JLO 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो से मिलेगा आवेदन फॉर्म में सुधार का मौका

SBI SCO Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होता है. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है. 

RPSC Recruitment 2023: लाइब्रेरियन, PTI पदों पर बंपर भर्ती, 6 सितंबर से आवेदन शुरू

एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 के लिए कैसे आवेदन करें-

  • एसबीआई के करियर पेज sbi.co.in/web/careers पर जाएं.

  • एससीओ 2023 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें.

  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Topics mentioned in this article