JEE Main Result 2025: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा का परिणाम एवं आल इंडिया रैंक अब 19 अप्रैल को जारी की जाएगी. इस संबंध में शुक्रवार सुबह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक्स पर सूचना देकर सूचित किया गया. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पूर्व में यह परिणाम 17 अप्रैल को प्रस्तावित था.
परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी होगा
गुरुवार को फाइनल आंसर की जारी भी कर दी गई थी, लेकिन करीब दो घंटे बाद ही हटा ली गई. इसके बाद से ही देशभर में लाखों विद्यार्थी और अभिभावक रातभर परिणाम का इंतजार करते रहे. सुबह करीब 10.30 बजे एनटीए की ओर से एक्स पर इस संबंध में सूचना जारी की और बताया कि परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा.
11 प्रश्नों के जवाबों में बदलाव किया गया
आहूजा ने बताया कि जारी की गई फाइनल आंसर की में 11 प्रश्नों के जवाबों में बदलाव किया गया था, जिनमें एक प्रश्न को ड्रॉप भी किया गया था. फाइनल आंसर की में कुछ जवाबों पर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संतुष्टि नहीं थी. इसके चलते एनटीए ने फाइनल आंसर-की को हटा लिया. अब फाइनल आंसर की आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे पुनः जारी की जाएगी. इस आंसर की के आधार पर ही विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड एग्जाम देने की पात्रता घोषित होगी.
इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा दो सेशन्स में बीई-बीटेक के लिए 19 पारियों में संपन्न हुई, जिसमें इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के 5 छात्र NASA के साथ करेंगे काम, एस्टरॉयड खोजने पर मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान