JEE Main Result 2025: कब आएगा जेईई-मेन का परिणाम ? NTA ने रिजल्ट को लेकर दी बड़ी अपडेट 

National Testing Agency: गुरुवार को NTA ने फाइनल आंसर की जारी भी कर दी गई थी, लेकिन करीब दो घंटे बाद ही हटा ली गई. इसके बाद से ही देशभर में लाखों विद्यार्थी और अभिभावक रातभर परिणाम का इंतजार करते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जेईई-मेन का परिणाम शनिवार को जारी होगा

JEE Main Result 2025: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा का परिणाम एवं आल इंडिया रैंक अब 19 अप्रैल को जारी की जाएगी. इस संबंध में शुक्रवार सुबह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक्स पर सूचना देकर सूचित किया गया.  कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि पूर्व में यह परिणाम 17 अप्रैल को प्रस्तावित था.

परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी होगा 

गुरुवार को फाइनल आंसर की जारी भी कर दी गई थी, लेकिन करीब दो घंटे बाद ही हटा ली गई. इसके बाद से ही देशभर में लाखों विद्यार्थी और अभिभावक रातभर परिणाम का इंतजार करते रहे. सुबह करीब 10.30 बजे एनटीए की ओर से एक्स पर इस संबंध में सूचना जारी की और बताया कि परिणाम अब 19 अप्रैल को जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

11 प्रश्नों के जवाबों में बदलाव किया गया

आहूजा ने बताया कि जारी की गई फाइनल आंसर की में 11 प्रश्नों के जवाबों में बदलाव किया गया था, जिनमें एक प्रश्न को ड्रॉप भी किया गया था. फाइनल आंसर की में कुछ जवाबों पर अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को संतुष्टि नहीं थी. इसके चलते एनटीए ने फाइनल आंसर-की को हटा लिया. अब फाइनल आंसर की आज शुक्रवार दोपहर 2 बजे पुनः जारी की जाएगी. इस आंसर की के आधार पर ही विद्यार्थियों की आल इंडिया रैंक एवं एडवांस्ड एग्जाम देने की पात्रता घोषित होगी. 

Advertisement

इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा दो सेशन्स में बीई-बीटेक के लिए 19 पारियों में संपन्न हुई, जिसमें इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के 5 छात्र NASA के साथ करेंगे काम, एस्टरॉयड खोजने पर मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान