अलवर : जिस कंट्रोल रूम पर है शहर की निगरानी की जिम्मेदारी, वहीं हो गई चोरी

अभय कमांड में काम करने वाली कंपनी के सीनियर इंजीनियर मनोज सैनी ने बताया कि ये मीटर पुलिस कंट्रोल रूम में सीढ़ियों के नीचे रखे थे. करीब 35 मीटर बॉक्स थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जांच में जुटी पुलिस

अलवर पुलिस कंट्रोल रूम में चोरी होने का मामला सामने आया है, जहां चोर सीसीटीवी के काम में आने वाले मीटर बॉक्स ले गए. इन सीसीटीवी की मदद से पुलिस चोर और अपराधियों को पकड़ने का काम करती है, उनके मीटर बॉक्स चोरी हो गए हैं. फुटेज भी पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

ये भी पढ़ें- बांसवाड़ा : कॉन्स्टेबल के बेटे ने नौकरी दिलाने का लालच देकर युवकों से ठगे लाखों रुपए

कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभय कमांड में काम करने वाली कंपनी के सीनियर इंजीनियर मनोज सैनी ने बताया कि ये मीटर पुलिस कंट्रोल रूम में सीढ़ियों के नीचे रखे थे. करीब 35 मीटर बॉक्स थे. 27 जुलाई को मीटर बॉक्स की जरूरत पड़ी, तब मीटर बॉक्स नहीं दिखे. वहां केवल 5 मीटर बॉक्स थे. इसके बाद कोतवाली पुलिस में 4 अगस्त को मामला दर्ज कराया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की व्हाट्सएप डीपी लगाकर व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी, पुलिस ने धर दबोचा

Advertisement

मनोज सैनी ने बताया कि शहर में अंबेडकर सर्किल से आरटीओ तक मीटर बॉक्स लगाने की जरूरत है. लेकिन 30 मीटर बॉक्स चोरी हो गए हैं. शहर में कुल 184 पोल पर 150 मीटर बॉक्स लगे हुए हैं. ये बॉक्स करीब 3 साल से रखे हुए थे. जहां कनेक्शन होते थे. तब मीटर बॉक्स लगा देते थे. 184 पॉल के साथ 184 मीटर बॉक्स लेकर आए थे. अब मीटर बॉक्स लगाने की आरटीओ रोड पर जरूरत पड़ी. तब मीटर बॉक्स देखे तो गायब मिले. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Advertisement
Topics mentioned in this article