Dausa By Election Result 2024: दौसा में मतगणना के बीच डीसी बैरवा से गले मिलते नजर आए जगमोहन मीणा, वायरल हो रही तस्वीर

Dausa ByElection: राजस्थान की सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इस बीच डीसी बैरवा और जगमोहन मीणा की राजनीतिक गलियों से निकलकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
jagmohan Meena and DC Bairwa

DC Bairwa and Jagmohan Meena photo Goes Viral: राजस्थान में सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. जैसे-जैसे दिन ढल रहा है, चुनावी तस्वीर साफ होती जा रही है. इसी बीच राजनीतिक गलियारों में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. तस्वीर में कांग्रेस के डीसी बैरवा और किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन एक-दूसरे को गले लगते हुए नजर आ रहे हैं, अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह तस्वीर कब की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोटो आज की ही है.    

डीसी बैरवा और जगमोहन मीना एक दूसरे को गले लगाते नजर आए

वायरल हो रही तस्वीर में दोनों विरोधी दलों से होने के बावजूद बिना किसी चिंता के एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 7 सीटों में से सबसे हॉट सीटों में से एक दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा के किरोड़ी लाला मीणा ने अपने भाई को जिताने के लिए कमंडल तक का सहारा लिया तो वहीं पायलट ने इस सीट से डीसी बैरवा को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने बैरवा के लिए खूब प्रचार किया है, जिसका फायदा उन्हें मतगणना के दौरान लगातार मिल रही बढ़त से देखा जा सकता है.

Advertisement

 डीसी बैरवा की बढ़त बरकरार

दौसा विधानसभा उपचुनाव में अब तक 13 राउंड की मतगणना हो चुकी है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा 11,139 वोटों से आगे चल रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा पीछे चल रहे हैं. दौसा से अपने भाई की जीत सुनिश्चित करने के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने बहुत मेहनत की है, इसके लिए उन्होंने जनता से कई लुभावने वादे भी किए हैं. लेकिन शायद जनता को उनके वादे और कमंडल पर ज्यादा भरोसा दिखता हुआ नहीं आया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dausa By Election Result LIVE: दौसा में फीका पड़ा 'किरोड़ी मैजिक', कांग्रेस के डीसी बैरवा करीब 7 हजार वोटों से आगे, पढ़ें ताजा अपडेट

Advertisement