
DC Bairwa and Jagmohan Meena photo Goes Viral: राजस्थान में सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. जैसे-जैसे दिन ढल रहा है, चुनावी तस्वीर साफ होती जा रही है. इसी बीच राजनीतिक गलियारों में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है. तस्वीर में कांग्रेस के डीसी बैरवा और किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन एक-दूसरे को गले लगते हुए नजर आ रहे हैं, अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह तस्वीर कब की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोटो आज की ही है.
डीसी बैरवा और जगमोहन मीना एक दूसरे को गले लगाते नजर आए
वायरल हो रही तस्वीर में दोनों विरोधी दलों से होने के बावजूद बिना किसी चिंता के एक दूसरे को गले लगा रहे हैं. इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. 7 सीटों में से सबसे हॉट सीटों में से एक दौसा विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के दो बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. भाजपा के किरोड़ी लाला मीणा ने अपने भाई को जिताने के लिए कमंडल तक का सहारा लिया तो वहीं पायलट ने इस सीट से डीसी बैरवा को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने बैरवा के लिए खूब प्रचार किया है, जिसका फायदा उन्हें मतगणना के दौरान लगातार मिल रही बढ़त से देखा जा सकता है.
डीसी बैरवा की बढ़त बरकरार
दौसा विधानसभा उपचुनाव में अब तक 13 राउंड की मतगणना हो चुकी है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा 11,139 वोटों से आगे चल रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा पीछे चल रहे हैं. दौसा से अपने भाई की जीत सुनिश्चित करने के लिए किरोड़ी लाल मीणा ने बहुत मेहनत की है, इसके लिए उन्होंने जनता से कई लुभावने वादे भी किए हैं. लेकिन शायद जनता को उनके वादे और कमंडल पर ज्यादा भरोसा दिखता हुआ नहीं आया.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.