बांसवाड़ा : धर्मांतरण के शक पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

हिंदू संगठनों का आरोप है कि भोले भाले आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण करवाया जा रहा है और उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

शहर के खांदू कॉलोनी क्षेत्र में मंगलम रेजिडेंसी के पास कथित रूप से धर्मांतरण की गतिविधियों की आशंका के चलते हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों में रोष फैल गया. मौके पर विवाद होने की सूचना पर राज तालाब थाना पुलिस पहुंची और पूछताछ की. इस दौरान पुलिस दो महिलाओं समेत पांच लोगों को थाने लाई और बाद में इन्हें हिरास्त में ले लिया.

ये भी पढ़ें- राजस्‍थान : एक और छात्र ने किया सुसाइड, कोटा में इस साल अब तक 18 स्‍टूडेंट्स ने दी जान

Advertisement

मकान में कथित रूप से बनाए गए चर्च में प्रार्थना चल रही थी. इसकी जानकारी हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं को हुई, तो वह मौके पर पहुंचे और उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने लगे. इस पर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई. इसकी सूचना राजतालाब थाना पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई. मिली जानकारी के मुताबिक दानपुर क्षेत्र के कुछ लोगों का झुकाव ईसाई मिशनरी की ओर है और वह वहां चर्च बनाकर प्रार्थना और अन्य गतिविधियां कर रहे थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान बदमाश ने की हिरासत से फरार होने की कोशिश, पुलिस ने धर दबोचा

Advertisement

वहीं, हिंदू संगठनों का आरोप है कि भोले भाले आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण करवाया जा रहा है और उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. 

Topics mentioned in this article