विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

बांसवाड़ा : धर्मांतरण के शक पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

हिंदू संगठनों का आरोप है कि भोले भाले आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण करवाया जा रहा है और उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

बांसवाड़ा : धर्मांतरण के शक पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

शहर के खांदू कॉलोनी क्षेत्र में मंगलम रेजिडेंसी के पास कथित रूप से धर्मांतरण की गतिविधियों की आशंका के चलते हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों में रोष फैल गया. मौके पर विवाद होने की सूचना पर राज तालाब थाना पुलिस पहुंची और पूछताछ की. इस दौरान पुलिस दो महिलाओं समेत पांच लोगों को थाने लाई और बाद में इन्हें हिरास्त में ले लिया.

ये भी पढ़ें- राजस्‍थान : एक और छात्र ने किया सुसाइड, कोटा में इस साल अब तक 18 स्‍टूडेंट्स ने दी जान

मकान में कथित रूप से बनाए गए चर्च में प्रार्थना चल रही थी. इसकी जानकारी हिंदू संगठनों से जुड़े युवाओं को हुई, तो वह मौके पर पहुंचे और उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने लगे. इस पर दोनों पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई. इसकी सूचना राजतालाब थाना पुलिस को हुई तो वह मौके पर पहुंच गई. मिली जानकारी के मुताबिक दानपुर क्षेत्र के कुछ लोगों का झुकाव ईसाई मिशनरी की ओर है और वह वहां चर्च बनाकर प्रार्थना और अन्य गतिविधियां कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- मेडिकल के लिए ले जाने के दौरान बदमाश ने की हिरासत से फरार होने की कोशिश, पुलिस ने धर दबोचा

वहीं, हिंदू संगठनों का आरोप है कि भोले भाले आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण करवाया जा रहा है और उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close