विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

बांसवाड़ा में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं नौनिहाल

पिछले दिनों राउमावि डकारकुंडी (Dakarkundi) विद्यालय में कमरों की स्थित जर्जर हो जाने से गढ़ी उपखंड अधिकारी के आदेश पर विद्यालय के 8 कमरों को गिरा दिया गया था. शेष कमरों में कुछ कक्षाएं संचालित हो रही थी, लेकिन अब उनकी भी हालत जर्जर हो चुकी है, जहां बच्चों को बैठाकर पढ़ाना जोखिम का काम है

बांसवाड़ा में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं नौनिहाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Geholt) का एक मशहूर डायलॉग है "आप मांगते थक जाओगे, मैं देते नहीं थकूंगा" जिसे वह अलग-अलग जनसभाओं में बोलते रहते हैं. यह सच है या जुमला, इसकी सच्चाई बांसवाड़ा जिले के डकारकुंडी गांव के जनजाति क्षेत्र में देखी जा सकती है, जहां उच्च माध्यमिक राउमावि डकारकुंडी (Dakarkundi) विद्यालय के करीब 300 बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

boqgsk3o

फोटो- बांसवाड़ा जिले के डकारकुंडी गांव में खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करते बच्चे

दरअसल, पिछले दिनों राउमावि डकारकुंडी विद्यालय में कमरों की स्थित जर्जर हो जाने से गढ़ी उपखंड अधिकारी के आदेश पर विद्यालय के 8 कमरों को गिरा दिया गया था. शेष कमरों में कुछ कक्षाएं संचालित हो रही थी, लेकिन अब उनकी भी हालत जर्जर हो चुकी है, जहां बच्चों को बैठाकर पढ़ाना जोखिम का काम है. इसी कारण से अब बच्चे खुले में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. 

मामले पर प्रधानाचार्य के मुताबिक विद्यालय भवन के निर्माण हेतु जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन इस पर किसी ने संज्ञान नही लिया. प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रधानाचार्य व अन्य कमरों में स्टाफ के बैठने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि भवन के पुनर्निर्माण हेतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, जिसके चलते बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है. 

बच्चों की खुले में पढ़ाई को लेकर ग्रामवासियों में भी रोष है उनका कहना है कि "इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी विद्यालय में नए कमरों के निर्माण की स्वीकृति नही मिली है, जिससे बच्चे विद्यालय के बाहर बैठकर अध्ययन करने को विवश हैं, यह दिखाता है कि हमारा जनप्रतिनिधि हमारे क्षेत्र के विकास के लिए कितना सजग है, मुख्यमंत्री की भी कही गई बात भी जुमला ही साबित हो रहा है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close