कुलदीप हत्याकांड : सलवार-सूट में UP भागने की फ़िराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गैंगस्टर कुलदीप हत्याकांड में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
आरोपी उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था

राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 जुलाई को अमोली टोल प्लाजा पर हुए कुलदीप हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी आरोपी राहुल जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राहुल समेत अबतक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

राहुल ने कुलदीप जघीना हत्याकांड में यूपी से हथियार उपलब्ध कराये थे. राहुल की लाल सलवार सूट में पहचान नही हो सकी थी. लेकिन जब वो पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. कुलदीप हत्याकांड में शामिल राहुल पर 25 हजार का इनाम था. वारदात के वक्त उसने हेलमेट लगाया हुआ था. इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- सीकर : राजेंद्र गुढ़ा मामले में राजपूत समाज का प्रदर्शन, सीएम गहलोत का फूंका पुतला

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया है कि 12 जुलाई को आमोली टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग में कुलदीप जघीना की हत्या हो गई थी और उसका साथी विजयपाल घायल हो गया था. इस प्रकरण में 11 गिरफ्तारियां पहले ही हो चुकी हैं. मंगलवार को फायरिंग में शामिल एक और आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया गया. आरोपी राहुल पर 25 हजार का इनाम था, जिस समय राहुल को गिरफ्तार किया गया उसने महिला का भेष धारण कर रखा था और यह उत्तर प्रदेश भागने की फ़िराक में था. 

ये भी पढ़ें- गिग श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, सामाजिक सुरक्षा के लिए लेकर आई ये बिल

Advertisement
Topics mentioned in this article