
राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 जुलाई को अमोली टोल प्लाजा पर हुए कुलदीप हत्याकांड में शामिल 25 हजार के इनामी आरोपी राहुल जाट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राहुल समेत अबतक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
राहुल ने कुलदीप जघीना हत्याकांड में यूपी से हथियार उपलब्ध कराये थे. राहुल की लाल सलवार सूट में पहचान नही हो सकी थी. लेकिन जब वो पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने उसको पकड़ लिया और उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. कुलदीप हत्याकांड में शामिल राहुल पर 25 हजार का इनाम था. वारदात के वक्त उसने हेलमेट लगाया हुआ था. इसलिए उसकी पहचान नहीं हो सकी थी. कुलदीप हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक हत्याकांड में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सीकर : राजेंद्र गुढ़ा मामले में राजपूत समाज का प्रदर्शन, सीएम गहलोत का फूंका पुतला
ये भी पढ़ें- गिग श्रमिकों के लिए राजस्थान सरकार की बड़ी पहल, सामाजिक सुरक्षा के लिए लेकर आई ये बिल