भीलवाड़ा में बड़ा हादसा, पोखर में डूबने से तीन मजदूरों की मौत

भीलवाड़ा जिले में पोखर में डूबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. मरने वालों में दो अजमेर तो एक ब्यावर के रहने वाले थे. तीनों की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मचा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां पोखर में डूबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. एक साथ तीन लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों की लाश पोखर से निकाली गई. सूचना पर पहुंचे स्थानीय थाना प्रभारी ने तीनों शवों को सीएचसी मोर्चरी में रखवाया है. जहां अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा उपखंण्ड सर्किल के घरटा गांव में गुरुवार शाम यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि घरटा के एक धर्मस्थल पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा है. जहां ये तीनों मजदूरी का काम करते थे. गुरुवार को अपना काम खत्म करने के बाद ये तीनों नहाने के लिए तालाब में उतरे. लेकिन इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई. 

Advertisement

इन लोगों को डूबता देख स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी. फिर स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस जवान और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों की लाश को तालाब से निकाला गया. जिसके बाद लाशों को सीएचसी मोर्चरी में भेजवाया गया. शुक्रवार सुबह से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हुई है. 

Advertisement

मरने वालों में दो अजमेर तो एक ब्यावर के रहने वाले

मरने वालों की पहचान क्रमश: अजमेर के बिजयनगर थाना क्षेत्र के कंजर बस्ती निवासी गंगाधर पुत्र सरदारा कजंर (22), समीर पुत्र शांति लाल कंजर (19) और ब्यावर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र के बडली गांव निवासी छगन पुत्र श्रीकिशन रेगर (20) के रूप में हुई है. ये तीनों अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मजदूरी करने यहां आए थे. काम खत्म होने के बाद तीनों तालाब में नहाने उतरे लेकिन नहाते समय वो गहरे पानी में चले गए, जिससे इनकी मौत हो गई.  तीनों की मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद उनके घरों में कोहराम मचा है.

Advertisement
Topics mentioned in this article