
बूंदी (Bundi) जिले के माली समाज के लोगों ने सूदखोरों से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. माली समाज ने सूदखोरों द्वारा जबरदस्ती डरा-धमकाकर इकरारनामे, स्टांप लिखवाकर जमीनों को अपने नाम करवा लेने और प्रताड़ित करने पर विरोध प्रदर्शन कर उनके गिरफ्तारी की मांग भी की.
माली समाज ने जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि धनातरी निवासी कंवरलाल गुर्जर द्वारा जबरदस्ती स्टांप पर लिखवाकर हमारी जमीन अपने कब्जे में ले ली गई. सूदखोर घर आकर जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए दबाव बनाते हैं और परिवारजनों के साथ अभद्रता भी करते है.
अभी दो दिन पहले हमारे साथ मारपीट की गई जिससे आहत होकर माली समाज के रोहित सुमन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया था. तालेड़ा (Talera) थाने में इनके खिलाफ रिपोर्ट देने के बाद भी इनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती. ज्ञापन में बताया कि सूदखोर समूह बनाकर घात लगाकर बैठे रहते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं.
)
शंकर लाल सैनी
हायर सेकेंडरी मैदान में एकत्रित हुए माली समाज के लोग जहां पर 'सूदखोरों से मुक्ती दिलाओ' 'सूदखोरों को गिरफ्तार करो' 'माली समाज को न्याय दिलाओ' और 'सीआई को सस्पेंड करो', 'जातिवाद बंद करो', 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद' जैसे नारों के साथ जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए पांच ही व्यक्तियों को इजाजत मिलने से नाराज माली समाज के लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की, इस दौरान माली समाज के लोगों की पुलिस से तीखी झड़प हुई. माली समाज द्वारा जिला कलेक्टर चैंबर के बाहर बैठकर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही डिप्टी एसपी महावीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीड़ित के परिजनों सहित माली समाज के लोगों से बात की, साथ ही निष्पक्ष व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया.