डीग के चेतन शर्मा का अंडर-19 एशिया कप में हुआ चयन, कभी किराए के कमरे तक के नहीं थे पैसे, मंदिर में दोस्त के साथ बिताते थे रात

राजस्थान के डीग जिले से चेतन शर्मा का अंडर-19 एशिया कप में चयन हो गया. एक छोटे से गांव सहेरा से चेतन शर्मा ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. वह भरतपुर के ग्राउंड में जब प्रैक्टिस करते थे तब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बेकार थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्रिकेटर चेतन शर्मा.

Asia Cup Under-19 News: राजस्थान के डीग जिले के पुजारी के बेटे चेतन शर्मा का अंडर-19 एशिया कप में चयन हो गया. चेतन कामा उपखण्ड के सहेरा गांव का रहने वाला है. चेतन दाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज हैं. कुछ महीने पहले इनका चयन अंडर-19 भारतीय टीम में हो गया था. बताया जाता है कि चेतन शर्मा बहुत गरीब परिवार से हैं. उनके पिता वृंदावन में एक मंदिर के पुजारी हैं और चेतन के पिता के पास कभी किराए के मकान में रहने के लिए पैसे नहीं थे. लेकिन अब उनकी किस्मत पलट गई है. अब उनका बेटा देश के लिए खेलेगा. 

चैलेंजर ट्रॉफी में किया अच्छा परफॉर्म

बीसीसीआई द्वारा पूर्व में आयोजित की गई अंडर-19 भारतीय चैलेंजर ट्रॉफी और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चेतन ने अच्छा परफॉर्म किया था. इसी परफॉर्मेंस के आधार पर उनका चयन हुआ है. चयन होने पर उनके साथियों और प्रशंसकों द्वारा मिठाई बाटने के साथ जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया.

Advertisement

शारजाह में होगा अंडर-19 एशिया कप 

जिला क्रिकेट संघ भरतपुर के सचिव शत्रुधन तिवारी ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप खेलने के लिए शारजाह जा रही है. इस एशिया कप में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, जापान, यूएई, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें शामिल होंगी. इस एशिया कप में एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे और इस एशिया कप में भारत का पहला मैच 30 नवंबर को पाकिस्तान से होगा.

Advertisement

किराये के कमरे के नहीं थे पैसे 

एक छोटे से गांव सहेरा से चेतन शर्मा ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है. वह भरतपुर के ग्राउंड में जब प्रैक्टिस करते थे तब उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बेकार थी. उस समय इनके पास किराये का कमरा लेने के भी पैसे नहीं थे. जिसके कारण चेतन मंदिर में अपने दोस्त के साथ रात बिताते थे. इनके पिता दुष्यंत शर्मा वृंदावन के एक मंदिर में पूजा पाठ करते हैं. भरतपुर जिला क्रिकेट संघ सचिव सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने ही चेतन को दिल्ली और जयपुर में आगे का प्रशिक्षण दिलाया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पुजारी के बेटे का अंडर-19 इंडियन क्रिकेट टीम में चयन, कभी किराए के मकान में रहने के लिए नहीं थे पैसे