Australia vs India: टीम इंडिया ने एक बार फिरसे मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी धमाकेदार एंट्री कर ली है. इस बार का मैच बेहद खास रहा जब टीम इंडिया ने 6 मैच खेले और सभी मैचों में जीत हासिल की. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की टीम को निराशा हाथ लगी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया
भारत द्वारा दिए गए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट गंवाते हुए 181 रन ही बना पाई. जिसके चलते भारतीय टीम ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया.
मैच के हीरो बने रोहित शर्मा
इस मैच के हीरो बने रोहित शर्मा जिन्होंने शानदार कमबैक करते हुए 41 गेंद में 92 रन की पारी खेली. रोहित की बल्लेबाजी के चलते ऑस्ट्रलिया की टीम के सामने एक बड़ा लक्ष्य खड़ा हो गया. रोहित ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 27, शिवम दूबे ने 22 गेंद में 28 और सू्र्य कुमार यादव ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंद में 31 रन बनाते हुए टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें- T-20 WC Ind vs Ban: सेमीफाइनल की ओर बढ़े टीम इंडिया के कदम, बांग्लादेश को 50 रन से हराया