35 लाख कैश जब्त, ब्यावर में पुलिस ने पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हुए 3 युवकों को दबोचा 

राजस्थान के ब्यावर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पैसो को अवैध रूप से ले जा रहे आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसने आगे पूछताछ की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पैसों को गिनते हुए पुलिस.

Rajasthan News: राजस्थान में अधराधी बेखौफ घूम रहे है. प्रदेश में आए दिन लूट, तस्करी, अवैध धन राशि के मामले बढ़ते जा रहे है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के ब्यावर जिले से सामने आया है. जहां जवाजा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए. 35 लाख 50 हजार रुपए की राशि तीन लड़कों से बरामद की है. इस राशि को ये लड़के अवैध रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे. ये तीनों बोलेरो कार में सवार थे पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है.

मुखबिर से मिली पैसों की सूचना

गिरफ़्तारी के बाद जब पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो तीनों ही लड़के इतनी बड़ी रकम के विषय में किसी प्रकार के दस्तावेज और बिल पेश नहीं कर पाए. ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह में जानकारी देते बताया कि 14 दिसंबर 2024 को शाम करीब 7:30 बजे थाना अधिकारी महादेव प्रसाद को मुखबिर खास से सूचना मिली.

जिसमें मुखबिर ने बताया कि ब्यावर से भीम की तरफ एक बिना नंबरी सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी आ रही है. जिसमें अवैध नगद रुपए हो सकते हैं. इसके बाद थाना अधिकारी महादेव प्रसाद मय पुलिस जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे और सफेद रंग की बिना नंबरी बोलोरो गाड़ी को रुकवाया गया. 

अपराध से जुड़ी हो सकती है रकम

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि रकवाई हुई गाड़ी में तीन लोग बैठे थे. जिनका नाम राजसमंद निवासी लक्ष्मण रावत ,इंद्रजीत सिंह और उम्मेद सिंह रावत था. गाड़ी रुकवाने के बाद पुलिस ने गाड़ी की तलासी ली जिसमें तीनों के कब्जे से रुपए भरे बेग मिले. इसके बाद पुलिस ने तीनों व्यक्तियों से रुपए संबंधित दस्तावेज और अन्य पूछताछ की मगर तीनों युवक संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए.

Advertisement

जिस पर तीनों युवकों को रुपए अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में हिरासत में लिया. वहीं BNS की धारा 106 के तहत अवैध रकम को जब्त कर लिया गया. पुलिस यह मान रही है कि इस नगदी के किसी अपराध में प्रयुक्त होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर में होटल कारोबारी से मांगी 5 करोड़ की फिरौती, कहा- तू कीमत चुकाएगा

Advertisement