Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के द्वारा कारोबारी को धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस लॉरेंस गैंग के सदस्य ने जयपुर में होटल कारोबारी को कॉल करके धमकी दी है. इसके साथ ही व्यापारी से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है. जानकारी के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम के नंबरों से कॉल करके फिरौती मांगी गई है. पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
लोकेंद्र का पार्टनर से हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि व्यापारी लोकेंद्र सिंह का अपने पार्टनर विकास बिश्नोई, लखविंदर और भरत से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. इसके बाद से व्यापारी लोकेंद्र सिंह को यूनाइटेड किंगडम के नंबर से लगातार कॉल करके धमकी दी जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य आशीष बिश्नोई ने दी है.
धमकी देते हुए बदमाशों ने कहा कि तूने विकास, भारत और लखविंदर को जो नुकसान पहुंचाया है. उसकी कीमत तू चुकाएगा. अगर तू बचना चाहता है, अपने परिवार की सलामती चाहता है तो 5 करोड़ की व्यवस्था कर ले. वरना अंजाम भुगतेगा. बदमाश ने पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर तीनों से माफी मांगने को भी कहा है.
बताया गया कि देर रात 2:28 से 3 बजे तक व्यापारी लोकेंद्र सिंह लगातार कॉल किया था. धमकी मिलने के बाद व्यापारी ने पुलिस में शिकायत करके मामला दर्ज कराया है. फिलहाल साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
झुंझुनूं में ज्वेलर को मिली धमकी
इससे पहले शनिवार को झुंझुनूं में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने की घटना सामने आई. व्यापारी को व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेज कर रंगदारी की मांग की गई है. ज्वेलर से तीन दिन में पांच लाख रुपये की मांग की गई है. नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी गई है.
यह भी पढे़ं- लॉरेंस के दुश्मन बंबीहा गैंग के 2 गुर्गे हथियार के साथ राजस्थान में गिरफ्तार, पंजाब पुलिस पर फायरिंग कर हुए थे फरार