ACB Action In Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में ACB चौकी भिवाड़ी ने गुरुवार को जिले के बहादुरपुर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें टीम ने रजिस्ट्री देने के एवज में ₹15000 की रिश्वत लेते हुए उपपंजीयक कार्यालय के रजिस्ट्री बाबू को धर दबोचा. ACB चौकी भिवाडी के डीएसपी परमेश्वर लाल ने बताया कि आरोपी दिनेश मीणा निवासी ग्राम झोपडीन पुलिस थाना, तहसील महुवा, जिला दौसा हाल में कनिष्ठ सहायक रजिस्ट्री लिपिक कार्यालय उप पंजीयक बहादुरपुर के पद पर तैनात है. टीम ने इसको 15000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
कांस्टेबल भेजकर किया शिकायत का सत्यापन
डीएसपी ने आगे बताया कि परिवादी ने 11 फरवरी को फोन पर सूचना दी की उप पंजीयक कार्यालय के दो बाबू रजिस्ट्री बाबू दिनेश मीणा और येतेंद्र कुमार रजिस्ट्री करने के लिए ₹15000 की मांग कर रहे हैं. इसके टीम ने शिकायत के सत्यापन के लिए कांस्टेबल को भेजा. जिसमें पुष्टि हो गई कि आरोपी 15000 रुपए की रिश्वत मांग कर रहा है.
एक बाबू हुआ मौके से फरार
इसके बाद गुरुवार को ट्रेप कार्रवाई की गई. जिसमें रजिस्ट्री बाबू दिनेश मीणा को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा बाबू जितेंद्र कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया. उप पंजीयक की भूमिका की जांच की जाएगी. अनुसंधान में जो बात सामने आएगी उसमें आगे पता चलेगा.
जमीन रजिस्ट्री के लिए मांगे 15000
इधर परिवादी जगमोहन सैनी ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को मैंने रजिस्ट्री कराई थी. जिसमें उप पंजीयक कार्यालय बहादुरपुर के रजिस्ट्री बाबू ने कहा रजिस्ट्री तैयार है ले जाओ. मैं यहां पर उप पंजीयक से मिला तो उन्होंने कहा कि कमर्शियल में कन्वर्ट के 68000 के चालान जमा होंगे, लेकिन उधर संबंधित बाबू ने ₹15000 की डिमांड की इसकी सूचना मैंने ACB को दी. जिसके बाद बाबू पर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें- झालावाड़ में ACB का बड़ा एक्शन, किसान से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार