विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2025

ACB Action: झालावाड़ में ACB का बड़ा एक्शन, किसान से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

ACB Arrests Patwari: बुधवार को राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक पटवारी को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पटवारी से अब आगे की पूछताछ की जा रही है.

ACB Action: झालावाड़ में ACB का बड़ा एक्शन, किसान से 4 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गिरफ्तार घूसखोर पटवारी.

ACB Action in Rajasthan: राजस्थान में करप्शन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने झालावाड़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पटवारी से अब पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटवारी जमीन का जुर्माना वापस चालू करने के बदले एक किसान को घूस के लिए तंग कर रहा था. किसान ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी थी. जिसके बाद बुधवार को एसीबी ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया. 

मिली जानकारी के अनुसार झालावाड़ एसीबी ने यह कार्रवाई जिले के मनोहर थाना क्षेत्र में किया, जहां हल्का पिण्डोला के पटवारी रामनिवास बैरवा को 4000 की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

पिण्डोला के पटवारी रामनिवास बैरवा गिरफ्तार

एसीबी मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी की झालावाड़ टीम ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए रामनिवास बैरवा पटवारी, पटवार हल्का पिण्डोला, तहसील मनोहरथाना, जिला झालावाड को परिवादी से 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी द्वारा 11 फरवरी को शिकायत दी गई. 

जमीन का जुर्माना आना बंद होने पर मांगे घूस

शिकायत में किसान ने बताया कि वो पिछले 10 साल से चारागाह भूमि पर खेती करता आ रहा है, जो करीब 2.5 बीघा है. जिसका सरकार की तरफ से जुर्माना आता था, जिसको प्रार्थी समय पर जमा करवा देता था. पिछले दो साल से जमीन का जुर्माना आना बन्द हो गया. परिवादी पिण्डोला हल्का के पटवारी रामनिवास से मिला तो उसने जुर्माना चालू करने की एवज में 5,000 रुपए रिश्वत मांग कर एक हजार रूपये पूर्व में प्राप्त किए.

पटवारी से पूछताछ कर रही एसीबी टीम

जिसके बाद पटवारी किसाने को घूस के 4,000 रुपये के लिए तंग कर रहा था. 11 फरवरी को मिली शिकायत का सत्यापन करवाए जाने पर परिवादी से आरोपी द्वारा रिश्वत की मांग करना प्रमाणित पाया गया गया. जिस पर बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई. एसीबी की यह कार्रवाई एसीबी एसपी जगराम मीणा की टीम ने की. एसीबी द्वारा आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.

यह भी पढ़ें - ACB के शिकंजे में फंसा RAS अधिकारी, तीन जिले के जिलाधिकारी का चार्ज, कार की तलाशी में मिले रिश्वत के 73000

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close