विज्ञापन

Ajmer News: दिनदहाड़े बदमाशों ने बनाया ज्वेलरी शॉप को निशाना, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

Crime News: अजमेर में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होने लगा है. 13 दिसंबर को दिनदहाड़े एक ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाकर लाखों के आभूषण चोरी कर लिए गए.

Ajmer News: दिनदहाड़े बदमाशों ने बनाया ज्वेलरी शॉप को निशाना, CCTV कैमरे में कैद हुई  वारदात
दुकान में चोरी करते हुए बदमाश

 Ajmer Crime News: अजमेर के आदर्श नगर में दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से ​​चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें दो बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाया और करीब चार लाख रुपए के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में व्यापारी ने आदर्श नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

 शातिराना अंदाज में की थी पूरी प्लानिंग

व्यापारी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर गेट के सामने उनकी श्रीजी ज्वेलर्स नाम से दुकान है. 13 दिसंबर की दोपहर दो लोग उनकी दुकान पर आए. इनमें से एक ने सिर पर टोपी पहन रखी थी. दुकान में घुसने से पहले दोनों बदमाशों ने अंदर मौजूद ग्राहकों के बाहर जाने का इंतजार किया. फिर उन्होंने दुकान से करीब 100 मीटर की दूरी पर अपनी बाइक खड़ी की और दुकान में घुस गए.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात 

दुकान में घुसने के बाद दोनों ने मालिक डीडी शर्मा से सोने की चेन और अंगूठी खरीदने की बात कही. वे भी वहीं खड़े होकर अन्य जेवरात देखने का नाटक करने लगे. दोनों बदमाशों में से एक ने भूरे रंग की जैकेट पहन रखी थी. मौका पाकर उसने दुकान मालिक की आंखों के सामने सोने की चेन वाला सफेद रंग का डिब्बा चुराया और हथेली में छिपाकर धीरे से सरकाकर अपने साथी को दे दिया. जैसे ही डिब्बा दूसरे व्यक्ति के हाथ में पहुंचा तो वह तुरंत दुकान से निकल गया. कुछ देर बाद वह भी बिना कुछ खरीदे दुकान से बाहर आ गया और दोनों बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

सोने की चेन का बॉक्स पर किया हाथ साफ 

इसके बाद व्यापारी को उनकी हरकतों पर शक हुआ. उसने दुकान में रखे आभूषणों की जांच शुरू की. जिसमें उसने पाया कि सफेद रंग का डिब्बा दुकान में नहीं था. जिसके बाद उसने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसे अहसास हुआ कि दुकान में चोरी हुई है. इस घटना के बाद मालिक ने आदर्श नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. आदर्श नगर थाना पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट को लेकर फिर मचने वाला है बवाल? बैठक और पोस्टर से हो रहे हैं गायब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close