विज्ञापन

Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के चारों आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट ने भेजा जेल, अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा

Rajasthan: अजमेर के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल मामले के आरोपियों की 5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेजने के आदेश दे दिए गए है.

Rajasthan: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के चारों आरोपियों को पॉक्सो कोर्ट ने भेजा जेल, अदालत के बाहर कड़ी सुरक्षा
bijaynagar blackmail incident

Bijainagar Blackmail Scandal: अजमेर के बहुचर्चित बिजयनगर ब्लैकमेल मामले में गिरफ्तार आरोपियों की आज यानी मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई.  5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद चारों आरोपियों को जिले की पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने चारों आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं. सुनवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. कोर्ट के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया और फिर वहां से उन्हें जेल ले जाया गया.

 4 थानों का पुलिस बल था तैनात

सुरक्षा के मद्देनजर अजमेर पॉक्सो कोर्ट में सीओ रुद्र प्रकाश के नेतृत्व में 4 थानों का पुलिस बल तैनात किया गया। इस बीच, आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर समाज की ओर से जगह-जगह प्रदर्शन जारी हैं। मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि, पकड़े गए 3 नाबालिग किशोर सुधार गृह में हैं. आरोपी लुकमान उर्फ ​​सोहेब (20), सोहेल मंसूरी (19), रिहान मोहम्मद (20) और अफराज (18) को 5 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.

मामले में क्या हुआ और कब हुआ?

15 फरवरी को एक नाबालिग के परिजनों ने बिजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद चार अन्य लड़कियों के परिजनों ने भी आरोप लगाए थे. जिस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित नाबालिगों ने आरोपियों पर यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने अब तक तीन नाबालिगों समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: 10 लाख में दलित... 20 लाख में ब्राह्मण लड़की, पीड़ित छात्रा ने बताया आरोपियों के नापाक मंसूबे और ब्लैकमेल कांड की पूरी कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close