अजमेर में बांग्लादेशी मिलने के बाद अध्यक्ष देवनानी ने पुलिस के साथ की बैठक, बोले- घुसपैठियों की पहचान कर करें कार्रवाई

राजस्थान के अजमेर जिले में पुलिस को दरगाह के इलाके में लगातार बांग्लादेशी नागरिक मिल रहे है. शनिवार को भी पुलिस ने यहां से 2 लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस विभाग के साथ एक बैठक की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी.

Ajmer Bangladeshi  Intruders: राजस्थान में अजमेर शहर की दरगाह थाना पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने दो ओर बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले लिया है.  जिनकी पहचान 27 वर्षीय सैयफूल इस्लाम निवासी महाराजा गज जिला फेनी बांग्लादेश और नूर मोहम्मद जिला चत्तो ग्राम बांग्लादेश के रूप में हुई है.

पुलिस जिले में अब तक 6 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में ले चुकी है. इन दोनों की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली है. शुरुआती पूछता में दोनों ने बताया कि वह अवैध रूप से चोरी छुपे बेनापोल बॉर्डर क्रॉस कर भारत आए थे.

घुसपैठियों को रोकने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने ली बैठक

इसी के चलते आज शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर जिले के सर्किट हाउस में जिला पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा और अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. देवनानी ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि शहर में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की पहचान के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाया जाए. सभी चौराहों पर नाइट विजन कैमरे लगाए जाएं ताकि अपराधी पहचान में आ सकें.

अजमेर में बांग्लादेशी और रोहिग्या घुसपैठियों की जानकारी लगातार सामने आती रहती है. इससे अजमेर में अपराधों की भी आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में इन अवैध घुसपैठियों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएं. दरगाह सम्पर्क सड़क, तारागढ़, अन्दरकोट, रातीडांग और चौरसियावास आदि क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए.

Advertisement

घुसपैठियों की पहचान कर करें कार्रवाई

देवनानी ने निर्देश दिए कि कई अवैध घुसपैठिए खानाबदोश और घरेलू नौकर और अन्य फुटकर मजदूरी आदि कांमों में लग जाते है. इनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएं. अजमेर के कई क्षेत्रों में अवैध रूप से बिकने वाले नशे का कारोबार भी हो रहा है. कई जगह पर इस तरह की गतिविधियों की जानकारी सामने आती है.

इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएं. उन्होंने आनासागर पुलिस चौकी को भी अन्यत्रा स्थान पर शिप्ट करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिस अधिकारी और सिपाहियों के पद रिक्त हैं वहां पर उन्हें भरा जाएं. 

Advertisement

 पुलिस गश्त और नफरी को करें मजबूत

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अजमेर में चेन स्नेचिंग, चोरी और अन्य अपराधों की जानकारी लगातार आ रही है. इन पर रोकथाम के लिए पुलिस गश्त और नफरी को और ज्यादा मजबूत करें. प्रमुख चौराहों और अन्य स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाएं. जिन स्थानों पर वारदातें लगातार हो रही है. वहां पर विशेष नजर रखी जाएं.

आनासागर चौपाटी, सागर विहार पाल और रेस्टोरेन्ट आदि में नियमित रूप से चैकिंग हो तथा पाल पर गार्ड लगाई जाएं. रात्रि में  गश्त की व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए. अजमेर में ट्रेफिक को तेज करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को ध्यान में रखकर काम किया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- अजमेर में 12 साल से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सालों तक पुलिस और खुफिया विभाग की नजर में ऐसे झोंक रहे थे धूल