अजमेर के अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के दो चौंकाने वाले मामले, जांच में जुटी पुलिस  

राजस्थान के अजमेर में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आईं. एक वंदे भारत ट्रेन कर्मचारी को यूपी के युवक ने शोषित किया, जबकि दूसरी कुक को चार साल तक शादी का झांसा देकर पीड़ित किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर शहर में दो अलग-अलग इलाकों से दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. यहां की दो महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण के आरोप लगाए हैं. इन मामलों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने दोनों शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. 

वंदे भारत ट्रेन की कर्मचारी बनी ब्लैकमेल का शिकार

कोतवाली थाने के इलाके में रहने वाली एक युवती जो वंदे भारत ट्रेन में काम करती है उसने उत्तर प्रदेश के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने बताया कि इस साल जनवरी में ड्यूटी के समय उसकी मुलाकात आरोपी से हुई.

युवक ने चालाकी से उसका फोन लिया और इसमें मौजूद व्यक्तिगत फोटो तथा वीडियो चुरा लिए. कुछ दिन बाद उसने फोन करके बताया कि उसके पास ये सब सामग्री है और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगा. डर के मारे युवती होटल पहुंची जहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की.

इस घटना से सदमे में आई युवती ने पुलिस में शिकायत की. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने तुरंत उसका मेडिकल चेकअप कराया और बयान दर्ज किया. अब वे तकनीकी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके. यह मामला दिखाता है कि कैसे डिजिटल दुनिया में प्राइवेसी का खतरा बढ़ गया है.

Advertisement

चार साल तक शादी का झांसा देकर कुक का शोषण

क्रिश्चियन गंज थाने के इलाके से दूसरा मामला सामने आया है जहां एक महिला जो खाना बनाने का काम करती है उसने आरोपी पर चार साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपी से उसकी जान-पहचान चार साल पहले हुई थी. आरोपी ने उसे काम दिया और धीरे-धीरे भरोसे में लिया. फिर शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.

इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए और उन्हें दिखाकर डराता रहा ताकि वह चुप रहे. महिला ने बताया कि वह लंबे समय तक डर के कारण चुप रही लेकिन अब हिम्मत जुटाकर सामने आई है. उसने पहले एसपी ऑफिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस की सख्त कार्रवाई

दोनों मामलों में पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है और जांच तेज कर दी है. कोतवाली पुलिस साइबर सबूतों की पड़ताल कर रही है जबकि क्रिश्चियन गंज पुलिस आरोपियों की हरकतों और धमकियों की जांच में लगी है.

एसपी के निर्देश पर टीमें घटनाओं की सच्चाई पता लगाने के लिए काम कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए बेची जा रही थी जैकेट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार