विज्ञापन

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए बेची जा रही थी जैकेट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने कोटपूतली कस्बे में गैंगस्टर के नाम की जैकेट बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 35 जैकेट जब्त की गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी .

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए बेची जा रही थी जैकेट, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
Lawrence Bishnoi Jacket
जयपुर:

Lawrence Bishnoi Jacket: इन दिनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि यह किसी वारदात को लेकर नहीं, बल्कि बिश्नोई की जैकेट को लेकर चर्चा जोर शोर से हो रही है. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के नाम के प्रचार के लिए जैकेट बेची जा रही है. युवाओं में लॉरेंस का ब्लैक जैकेट काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसे में उसके पहने हुए जैकेट के जैसा जैकेट ही मार्केट में बेचा जा रहा है. ऐसे में पुलिस हरकत में आई है और जैकेट बेचने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

राजस्थान पुलिस ने कोटपूतली कस्बे में गैंगस्टर के नाम की जैकेट बेचते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे 35 जैकेट जब्त की गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी .

लॉरेंस की जैकेट जैसा जैकेट बेचते हुए 3 लोग गिरफ्तार

कोटपूतली-बहरोड़ के जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कोटपूतली कस्बे के सिटी प्लाजा से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का प्रचार करने वाली जैकेट बेचते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 35 जैकेट जब्त की गईं. गिरफ्तार लोगों में कृष्ण उर्फ गुड्डू (38), संजय सैनी (31) और सुरेशचन्द शर्मा (50) शामिल हैं. ये तीनों ही कोटपूतली क्षेत्र के निवासी हैं.

पुलिस ने कहा यह समाज में अपराध को बढ़ावा देता है

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के काम समाज में अपराध को बढ़ावा देते हैं और युवाओं को गुमराह करते हैं. उन्होंने कहा कि अपराधियों/गैंगस्टरों का महिमामंडन करने वाले या उनका किसी भी रूप में प्रचार-प्रसार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

यह भी पढ़ेंः बैंक उप प्रबंधक ने की 5198000 रुपये की ठगी, लिये फर्जी लोन... कस्टमर के बैंक अकाउंट से ट्रांसफर किये लाखों

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close