Rajasthan: बदमाशों ने नायब तहसीलदार की कार को मारी टक्कर, जान बचाने के लिए अधिकारी ने थाने में घुसा दी कार

Rajasthan News: अलवर शहर में देर रात अपराधियों के आतंक का नया चेहरा सामने आया है. जिले के नायब तहसीलदार पर हमला हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर में देर रात अपराधियों के आतंक का नया चेहरा सामने आया है. जिले के नायब तहसीलदार पर हमला हुआ. पहले तो अपराधियों ने उनका पीछा किया और नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी नहीं रुकी तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया.

नायब तहसीलदार और उनके साथियों को कुचलने की कोशिश

खतरा बढ़ता देख नायब तहसीलदार ने अपनी गाड़ी सीधे अरावली विहार थाने के अंदर ले गए, लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने अपनी दोनों स्कॉर्पियो कारें भी थाने के अंदर ले जाकर नायब तहसीलदार और उनके साथियों को कुचलने की कोशिश की.

Advertisement

जान बचाने के लिए थाने में घुसा दी थी कार

थाने के बाहर जब हंगामा हुआ तो पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आ गए. पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए मामले को संभालने की कोशिश की गई. गिरफ्तारी के डर से हमलावर अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए. बदमाशों को भागता देख पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया लेकिन एक स्कॉर्पियो गाड़ी भागने में कामयाब हो गई. दूसरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज 

इसके बाद नायब तहसीलदार ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि नायब तहसीलदार अपने परिचित नीरज शर्मा और संजय सैनी के साथ कटी घाटी से शहर की ओर आ रहे थे. रास्ते में एक स्कॉर्पियो कार ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनकी कार को टक्कर मार दी. किसी तरह तहसीलदार और उनके साथी अपनी जान बचाकर आगे बढ़े और बदमाश उनका पीछा करते रहे लेकिन कुछ दूरी पर एक अन्य स्कॉर्पियो ने फिर उन्हें रोकने की कोशिश की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: वक्फ बिल के खिलाफ सांसद अमराराम ने किया वोट तो वकील ने की अभद्र टिप्पणी, थाने तक पहुंचा मामला

Topics mentioned in this article