
Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर में देर रात अपराधियों के आतंक का नया चेहरा सामने आया है. जिले के नायब तहसीलदार पर हमला हुआ. पहले तो अपराधियों ने उनका पीछा किया और नायब तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की, लेकिन जब गाड़ी नहीं रुकी तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया.
नायब तहसीलदार और उनके साथियों को कुचलने की कोशिश
खतरा बढ़ता देख नायब तहसीलदार ने अपनी गाड़ी सीधे अरावली विहार थाने के अंदर ले गए, लेकिन बदमाश इतने बेखौफ थे कि उन्होंने अपनी दोनों स्कॉर्पियो कारें भी थाने के अंदर ले जाकर नायब तहसीलदार और उनके साथियों को कुचलने की कोशिश की.
जान बचाने के लिए थाने में घुसा दी थी कार
थाने के बाहर जब हंगामा हुआ तो पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आ गए. पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए मामले को संभालने की कोशिश की गई. गिरफ्तारी के डर से हमलावर अपनी गाड़ियां छोड़कर भाग गए. बदमाशों को भागता देख पुलिस ने तुरंत उनका पीछा किया लेकिन एक स्कॉर्पियो गाड़ी भागने में कामयाब हो गई. दूसरी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज
इसके बाद नायब तहसीलदार ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि नायब तहसीलदार अपने परिचित नीरज शर्मा और संजय सैनी के साथ कटी घाटी से शहर की ओर आ रहे थे. रास्ते में एक स्कॉर्पियो कार ने उन्हें रोकने की कोशिश की और उनकी कार को टक्कर मार दी. किसी तरह तहसीलदार और उनके साथी अपनी जान बचाकर आगे बढ़े और बदमाश उनका पीछा करते रहे लेकिन कुछ दूरी पर एक अन्य स्कॉर्पियो ने फिर उन्हें रोकने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: वक्फ बिल के खिलाफ सांसद अमराराम ने किया वोट तो वकील ने की अभद्र टिप्पणी, थाने तक पहुंचा मामला