Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में पुलिस ने एक ऐसी ‘लुटेरी दुल्हन' को पकड़ा है, जो अलग-अलग नामों से युवकों से शादी कर लाखों रुपये की ठगी करती थी. इस घटना में सबसे चौकने वाली बात यह है कि महिला का असली पति भी इस गुनाह में उसका साथी निकला. घाटोल थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर इस ठगी के रैकेट का पर्दाफाश किया है.
पुलिस की सक्रियता से पकड़ी गई जोड़ी
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने कड़ी मेहनत से इस जोड़ी को धर दबोचा. थाना अधिकारी निर्भय सिंह राणावत ने बताया कि यह महिला हर बार नया नाम अपनाकर युवकों को अपने जाल में फंसाती थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद वह नकदी और गहने लेकर फरार हो जाती थी. हाल ही में घाटोल के एक युवक को उसने लाखों रुपये का चूना लगाया.
पति-पत्नी की मिलीभगत का खुलासा
जांच में पता चला कि यह महिला पहले से शादीशुदा है और अपने पति के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी करती थी. महिला शादी कर लोगों का भरोसा जीतती थी और फिर कीमती सामान लेकर गायब हो जाती थी. उसका पति इस पूरे खेल की योजना बनाता और ठगी का पैसा संभालता था. यह जोड़ी कई राज्यों में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे चुकी है.
महाराष्ट्र से राजस्थान तक ठगी का सिलसिला
मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली इस महिला को वहां की पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर पहले ही पकड़ा था. इसके बाद घाटोल पुलिस उसे बांसवाड़ा लेकर आई. पुलिस को शक है कि इस जोड़ी ने कई अन्य जिलों में भी ठगी की है. पुलिस अब दोनों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि अन्य पीड़ितों और ठगी के मामलों का पता लगाया जा सके.
यह बही पढ़ें- Rajasthan: झालावाड़ में साइकिल चलाता बच्चा गिरा पानी के गड्ढे में, करंट लगने से दर्दनाक मौत