
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बे में एक 7 वर्षीय मासूम बालक दर्दनाक मौत का शिकार हो गया. बालक साइकिल चला रहा था, ऐसे में वह बैलेंस बिगड़ने से पास ही एक पानी के गड्ढे में गिर गया, जहां गड्ढे में करंट का तार टूटा हुआ पड़ा था. ऐसे में बालक की करंट से झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. मामले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसको लेकर लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
विद्युत विभाग की लापरवाही
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनेल की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले हेमंत राठौड़ का 7 वर्षीय पुत्र मनन अपने घर के निकट साइकिल चला रहा था जहां साइकिल चलाते हुए मनन गिर गया और पानी के गड्ढे में चला गया. पानी के गड्ढे में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते चालू लाइन का टूटा हुआ तार पड़ा था, जिसके चलते मनन करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. मनन को जब गड्ढे में गिरा हुआ राहगीरों ने देखा तो वह उसको निकाल कर अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम किया
बच्चे के पिता रेलवे में कार्यरत है तथा माता सुनेल ब्लॉक में शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं. बालक की मौत की सूचना से बालक के परिवार एवं आसपास के इलाके में कोहराम मच गया. वहीं लोग विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते सड़क पर उतर आए और रास्ता जाम कर दिया.
लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं. ऐसे में एक 7 वर्षीय मासूम ने अपनी जान गंवा दी. विरोध प्रकट कर रहे लोगों का साफ तौर पर कहना है कि हादसे में जिम्मेदार अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाए.
यह भी पढ़ें-जोधपुर में 13 साल के बच्चे को ट्रक ने कुचला, बहन ने पुलिस के सामने हाथ जोड़े...नहीं ले गए अस्पताल