'प्रेमी ने कहा तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं' पति ने बनाया खौफनाक प्लान बहा दी खून की नदी; बारां दोहरे मर्डर का खुलासा

राजस्थान के बारां जिले में हुए दोहरे मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को सरसों के खेत से दबोचा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Baran Double Murder Case News: राजस्थान के बारां जिले में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मात्र दो दिन में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि दिनांक 02.01.2025 को रात्री को कन्ट्रोल रूम बारां से सूचना मिली कि धाकडखेडी गांव में लडाई झगडा हो रहा है.

सूचना पर पुलिस धाकडखेडी गांव में गणेश मेवाड़ा के घर पहुंचे तो वहां पर उसकी पत्नी रिंकी मेवाड़ा की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई मिली थी और उसके पास में एक अज्ञात व्यक्ति खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस ने दोनों को एम्बुलेश द्वारा अन्ता अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतक पुरूष की पहचान कोटा निवासी गौरव हाड़ा के रूप में की गई. 

पुलिस ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद सुबह मृतक के भाई दिनांक 02- 01-2025 को सुबह 04 बजे भीमगजं मंडी थाने से सूचना देने आए कि आपके भाई गौरव सिंह हाड़ा और एक औरत रिंकी मेवाड़ा का ग्राम धाकड खेडी थाना अन्ता में मर्डर हो गया है. उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू किया गया.

घटना स्थल पर बारां पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी और वृत्ताधिकारी शोजीलाल मीणा पहुंचे. कोटा से भी एफ.एस.एल. टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया.

Advertisement

मृतका रिंकी और मृतक गौरव

सरसों के खेल में मिला आरोपी

पुलिस अधीक्षक और CO सोजीलाल मीणा के सुपरवीजन में एक विषेश टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया. थानाधिकारी और जिला विशेष टीम (DST) प्रभारी द्वारा घटना की हर ऐंगल से जांच की गयी. घटना के बाद से ही मृतका रिंकी मेवाड़ा के पति गणेश मेवाड़ा का फोन बंद आ रहा था.

घटना के बाद से ही गणेश मेवाड़ा फरार हो गया था और पुलिस को उस पर शक हो गया. इस पर गणेश मेवाड़ा को गठित टीम द्वारा सूचना एकत्रित करके और तकनिकी विशलेषण की सहायता से सर्च ऑपरेशन चला कर धाकडखेडी गांव के पास बरडा में सरसों के खेतों से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने दोनों की हत्या करना स्वीकार कर लिया.

Advertisement

12 साल पहले हुई थी शादी

आरोपी गणेश ने बताया कि उसका विवाह 12 साल पहले श्योपुर निवासी रिंकी मेवाड़ा से हुआ था. शादी के बाद उसके दो बच्चे हो गये थे. लेकिन एक साल से रिंकी का कोटा निवासी 20 वर्षीय गौरव हाड़ा से प्रेमप्रसंग चल रहा था. गौरव हाड़ा की रिश्तेदारी धाकडखेडी गांव में थी, जहां पर वह आता जाता रहता था. रिंकी और गौरव दोनों गांव व कोटा मिलते रहते थे. रिंकी मेरे से झूठ बोलकर उससे कोटा मिलने जाती थी.

कुछ दिनों से गौरव हाड़ा मुझे धमकी दे रहा था की तेरी पत्नी को में ही रखुगां, वह मेरे से बहुत प्यार करती है. यह बात गणेश को काफी दिनों से अखर रही थी. दिनांक 01.01.2025 को गौरव हाड़ा ने मुझे फोन करके बताया की आज में तेरी पत्नी को लेने आ रहा हूं. 

Advertisement

गांव के बाहर खड़े थे दोस्त

उस दिन गौरव हाड़ा और उसके तीन साथी सूरज, रिषि और कुनाल रात को करीब 12 बजे गांव धाकडखेडी में आये. गौरव हाड़ा के तीन साथी गांव के बाहर ही रूक गये और गौरव उनको बोलकर आया था कि मैं फोन करूं तो तुम लोग गणेश के घर पर आ जाना. आरोपी गणेश ने उस दिन गौरव को मारने का प्लान पहले से ही बना रखा था. गौरव को फोन करके अपने घर बुलाया की आपस का मामला है हम दोनों बैठ कर बात करेंगे.

धारदार हथियार से किया कत्ल

गौरव घर के अन्दर गया तो पहले से ही तैयार गणेश ने घर में रखी धारदार हथियार (कूटीया) से गौरव के सिर में मारी जिससे वह अचेत होकर नीचे गिर गया. रिंकी ने गौरव का बचाने का प्रयास किया तो गुस्से में पागल गणेश ने अपनी पत्नी को भी गर्दन और शरीर पर वार करके मौके पर ही मार दिया और मौके से फरार हो गया. कुछ देर तक गौरव नहीं आया तो उसके तीनों साथी वहां से कोटा भाग गये और यह बात उन्होंने अपने घरवालों को भी नहीं बतायी.

यह भी पढ़ें- करप्शन की पोल खोलने वाले नक्सलगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, शौचालय टंकी में मिली लाश