विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2025

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: करप्शन की पोल खोलने वाले नक्सलगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, शौचालय टंकी में मिली लाश

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: तीन दिन से लापता चल रहे छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. शुक्रवार को मुकेश की लाश एक ठेकेदार की जमीन पर बने शौचालय की टंकी से मिला है. 

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: करप्शन की पोल खोलने वाले नक्सलगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, शौचालय टंकी में मिली लाश
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की फाइल फोटो और शौचालय की वो टंकी जिससे मिला मुकेश का शव.

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: विकास से जुड़े सरकारी काम करवा रहे ठेकेदारों के काले करतूत को उजागर करना कितना कठिन है, इसका एक उदाहरण छत्तीसगढ़ से सामने आया है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एनडीटीवी के लिए काम करने वाले स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. मुकेश एक जनवरी की रात से लापता थे. शुक्रवार को मुकेश की लाश एक ठेकेदार की जमीन पर बने शौचालय की टंकी से मिला है. मुकेश चंद्राकर की हत्या का मामला सामने आने के बाद बीजापुर में माहौल गरमा गया है. विभिन्न संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने इस मामले में पुलिस से ठोस कार्रवाई की मांग की है. 

नक्सलगढ़ के चर्चित पत्रकार थे मुकेश चंद्राकर

मुकेश चंद्राकर की गिनती नक्सलगढ़ के तेज-तर्रार पत्रकारों में होती थी. मुकेश बस्तर जंक्शन नामक एक यूट्यूब चैनल भी चलाते थे. साथ ही एनडीटीवी के साथ भी जुड़े थे. नक्सलियों के बीच की कई ग्राउंड रिपोर्ट के साथ-साथ मुकेश की कई स्टोरी चर्चा में रही थी. बीते दिनों मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर के गंगालूर से नेलशनार तक बन रही सड़क में बरती जा रही खामियों को लेकर एक रिपोर्ट की थी. 

बस्तर के घटिया सड़क निमार्ण को लेकर की थी रिपोर्ट

जहां शहीद हुए जवान, वहां क्यों हो रहा घटिया निर्माण, देखिए बदलते बस्तर की घटिया सड़क! NDTV ग्राउंड रिपोर्ट... एनडीटीवी एमपी-सीजी पर इस हेडिंग से यह पूरी रिपोर्ट 24 दिसंबर को प्रकाशित हुई थी. इस रिपोर्ट के बाद जगदलपुर लोक निर्माण विभाग ने जांच दल गठित की है. मुकेश के साथियों का कहना है कि इस खबर को लेकर ही उनकी हत्या हुई.  
आधा दर्जन संदिग्धों से पूछताछ जारी, पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.  पुलिस ने बताया कि मामले में आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. बीते दिनों जब पत्रकार मुकेश लापता थे, तब  IG सुंदरराज पी ने कहा था कि, जब से हमें जानकारी मिली है टीम को एक्टिव किया गया. हमें कुछ क्लू मिला है. एक को हिरासत में भी लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस की एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया. 

ठेकेदार की जमीन पर बनी शौचालय की टंकी जिससे मिला पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव.

ठेकेदार की जमीन पर बनी शौचालय की टंकी जिससे मिला पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव.

आरोपी ठेकेदार फरार, दिल्ली में मिला लास्ट लोकेशन

कहा जा रहा है कि पत्रकार मुकेश की लाश सुरेश चंद्राकर नामक ठेकेदार की शौचलय टंकी से मिली. अभी ठेकेदार फरार है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसके मोबाइल का लास्ट लोकेशन दिल्ली में मिला है. ऐसे में उस ठेकेदार को पकड़ने को लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. इधर मुकेश की हत्या से पत्रकारों में रोष है. 

यह भी पढ़ें - पत्रकार मुकेश चंद्राकर की तलाश जारी, भाई युकेश ने की मदद की अपील, IG सुंदरराज पी ने कहा- कुछ सुराग मिले हैं 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close