
Rajasthan News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार दोपहर राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस के 'Gayab' पोस्ट पर जवाब दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया था. सीएम साय ने कहा, 'कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब है. उन्होंने पूरे देश में लोगों का विश्वास खो दिया है. इसलिए, वे ऐसी बातें कहते हैं जिनका कोई मतलब नहीं होता.'
'संविधान का इस्तेमाल स्वार्थ के लिए...'
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली पर छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने कहा, 'यही वे लोग हैं जिन्होंने कई बार संविधान को खतरे में डाला है. इस देश में आपातकाल किसने लगाया? लोकतंत्र की हत्या की गई. गैर-कांग्रेसी नेताओं को जेल में डाला गया. इसलिए, यही वे लोग हैं जिन्होंने संविधान की हत्या की. उन्होंने अपने स्वार्थ के लिए कई बार संविधान में संशोधन किया. इसलिए, संविधान बचाओ रैली ऐसे लोगों को शोभा नहीं देती जो संविधान का इस्तेमाल अपने स्वार्थ के लिए करते हैं.'
VIDEO | After arriving in Jaipur, Chhattisgarh CM Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) says, "Congress has become like a defunct bulb, having lost the trust of the people. Now, they speak recklessly. They have endangered the Constitution on multiple occasions, and during the Emergency,… pic.twitter.com/8vvoC4KG7J
— Press Trust of India (@PTI_News) April 29, 2025
मेंहदीपुर बालाजी मंदिर जाने का है प्लान
सीएम साय मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन-पूजन करने के लिए राजस्थान आए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से वे गाड़ी में बैठकर मंदिर तक जाएंगे. वहां पहुंचकर दर्शन करेंगे और फिर सड़क के रास्ते ही वापस जयपुर आएंगे और फिर प्लेन से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.
(खबर अपडेट की जा रही है...)
ये भी पढ़ें:- 'जो उचित जवाब होगा दिया जाएगा', खरगे के PM मोदी को लिखे लेटर पर बोले केंद्रीय मंत्री खट्टर
ये VIDEO भी देखें