
Rajasthan Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे. वो प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक में शामिल होंगे. बैठक में जिला कांग्रेस पदाधिकारी, संगठन के प्रमुख विभागों के प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य संग संगठन विस्तार से लेकर मानसून सत्र में प्रदेश सरकार को घेरने तक पर मंथन होगा.
"कामों की करेंगे समीक्षा"
सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत में पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करना और भविष्य की रणनीति तैयार करना है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने 2025 को संगठन सशक्तिकरण के लिए समर्पित किया है, इसलिए पार्टी जमीनी स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर काम कर रही है. सोमवार रात सभी विधायकों के साथ विशेष बैठक होगी, जिसमें विधानसभा के आगामी मॉनसून सत्र की रणनीति बनाई जाएगी.
"कांग्रेस की जिम्मेदारी सरकार को जवाबदेह बनाना"
उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति कमजोर रही है. सरकार के निर्णय रायपुर से कम और दिल्ली से ज्यादा संचालित हो रहे हैं, इससे जनता का भरोसा चुने हुए नेताओं पर कम हुआ है, क्योंकि वे हर फैसले के लिए दिल्ली की ओर देखते हैं. पायलट ने जोर दिया कि कांग्रेस की जिम्मेदारी सरकार को जवाबदेह बनाना है.
मॉनसून सत्र के लिए और मजबूत रणनीति बनाएंगे
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए पायलट ने कहा, " कांग्रेस विधायकों ने सदन में राज्य के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाया है. अब मॉनसून सत्र के लिए और मजबूत रणनीति बनाई जाएगी." नक्सलवाद और हिंसा के मुद्दे पर कहा, " कांग्रेस हमेशा हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ रही है.पार्टी के नेताओं ने देश और राज्य की सुरक्षा के लिए कई बलिदान दिए हैं."
"आंतरिक सुरक्षा में राजनीति नहीं होनी चाहिए"
उन्होंने कहा, “आंतरिक सुरक्षा के मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए. कार्रवाई में सभी पक्षों को विश्वास में लिया जाए. यह कठोर, पारदर्शी और प्रभावी होनी चाहिए. पुलिस और अर्धसैनिक बल अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं, इसलिए कार्रवाई का लाभ आम लोगों तक पहुंचना चाहिए.नक्सल हिंसा को खत्म करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा, ताकि लोग हिंसा का रास्ता छोड़ें."
यह भी पढे़ं: ये हैं जैसलमेर की वो डरावनी जगहें जहां शाम होते ही बढ़ जाता है जान का खतरा, दूसरे नंबर वाला रातों-रात हो गया था खाली
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.