
Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में शुक्रवार रात शहर के कल्याणपुरा इलाके में सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है. यह वारदात मानक अस्पताल इलाके के पास हुई जहां दो व्यापारी कृषि मंडी में अपनी दुकान से दिनभर का कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे. कैश लूटने वाले बदमाश कार में सवार होकर आए और पीड़ितों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर और डंडों से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में दोनों भाई बुरी तरह घायल हो गए.
बदमाशों ने की व्यापारियों से लूटपाट
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद बाड़मेर एसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों घायल व्यापारियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. साथ ही अपराधियों की तलाश के लिए आसपास के इलाके की नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि लूटी गई रकम 25 लाख रुपये है.
क्या है पूरी वारदात
पुलिस जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को दिनभर काम करने के बाद दोनों भाई बाड़मेर कृषि मंडी स्थित अपनी दुकान बंद कर कल्याणपुरा स्थित अपने घर लौट रहे थे. दोनों के पास करीब 25 लाख रुपए की नकदी बताई जा रही है. इस दौरान जब वे रास्ते में मानक अस्पताल के पास पहुंचे तो अचानक एक सफेद रंग की क्रेटा कार उनके सामने आकर रुकी. उसी दौरान कार से तीन लोग उतरे और दोनों भाइयों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया तथा उन पर लाठियों से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. उनके पास रखा रुपयों से भरा बैग भी लेकर फरार हो गए.
नाकांबदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा, एएसपी जसाराम बोस, डीवाईएसपी रमेश कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और पूरी घटना की जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी करवाई. पुलिस टीम पूरी रात से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.