Rajasthan: जिस तस्कर की करोड़ों की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त , उसकी 24 घंटे के अंदर अचानक हो गई मौत

Rajasthan News: बाड़मेर पुलिस के जरिए क्षेत्र के एक नामी तस्कर की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त करने का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी की 24 घंटे के भीतर ही अचानक मौत हो जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virdharam siyol

Barmer News: राजस्थान की बाड़मेर पुलिस के जरिए इलाके के एक नामी तस्कर की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त करने का मामला सोमवार को सामने आया, लेकिन इस कार्रवाई के बाद उसकी अचानक मौत हो गई. सदर थाना पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई हिस्ट्रीशीटर विरधाराम के घर पर की गई. उस समय वह घर पर नहीं था. जब्ती को हुए  24 घंटे भी नहीं बीते थे कि हिस्ट्रीशीटर की मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया.

 सदर थाने का है हिस्ट्री शीटर 

पुलिस के मुताबिक यह हिस्ट्रीशीटर सदर थाने का है. फिलहाल वह अवैध मादक पदार्थ तस्करी में जमानत पर था. उसके पास तीन करोड़ की अवैध संपत्ति थी जिसे पुलिस ने सोमवार को जब्त कर लिया. मिली जानकारी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर विरधाराम अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने के लिए बिहार के गया जा रहा था.इसी दौरान मंगलवार यानी आज सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

सोमवार को घर पर पुलिस ने की थी जब्ती

पुलिस के अनुसार मृतक विरधाराम सियोल बाड़मेर जिले के गाला बेरी गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ सदर कोतवाली, बायतु समेत प्रदेश के विभिन्न थानों में 10 मामले दर्ज थे, जिसमें पुलिस ने पिछले दिनों उसे गिरफ्तार किया था. फिलहाल आरोपी जमानत पर जेल से बाहर था. सोमवार को पुलिस ने तस्कर के घर पर एनडीपीएस एक्ट ( NDPS ACT) के तहत कार्रवाई की. जिसमें अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित आलीशान बंगले, एसयूवी कार और 3 लग्जरी बसों समेत करीब तीन करोड़ की संपत्ति जब्त की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें - कहानी विरधाराम सियोल की, पुलिस ने तस्कर बता करोड़ों की संपत्ति की सीज, अब अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

Advertisement

 बिहार के गया जी जाते वक्त हुआ हादसा

मामले को लेकर लोगों ने बताया कि आरोपी विरधर राम कुछ दिनों से पुलिस कार्रवाई और कारोबार में मंदी के कारण परेशान था. जिस पर उसे किसी ने सलाह दी थी कि उसके अतृप्त पूर्वजों का प्रकोप उस पर है. इसलिए अपने पूर्वजों को संतुष्ट करने के लिए उसे बिहार के गया जी में तर्पण करना होगा. इसी को लेकर विरधाराम सोमवार की शाम अपने रिश्तेदारों के साथ सियोल से बिहार के गया जी के लिए निकला था.

इस दौरान कानपुर के पास उसकी स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें सवार विरधाराम की मौत हो गई और उसके साथी घायल हो गए. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन दुर्घटनाग्रस्त कार और एक मृत व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीरों को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर  विरधाराम की है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: जिस स्कूल को प्रशासन ने किया नजरअंदाज, शिक्षकों और ग्रामीणों ने बदल दी तस्वीर, अब पीएम श्री योजना में शामिल

Topics mentioned in this article