Bikaner Loot Case: राजस्थान के बीकानेर में वीआईपी इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. जिसके कारण लोगों में दहशत मची हुई है. ताजा मामला शहर के कलेक्टर निवास के सामने का है. जहां बड़ी जस्सोलाई के रहने वाली जज को बदमाशों ने निशाया बनाया है. बड़ी जस्सोलाई से अपनी स्कूटी पर सवार होकर पूजा जनागल पंचसती सर्किल से जूनागढ़ की तरफ आ रही थी. जहां उनके साथ यह लूटपाट की घटना हुई.
बदमाशों ने की बैग और चैन छीनने की कोशिश
इस घटना के बाद उनके पिता ने मंगलवार देर रात सदर थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रिपोर्ट के अनुसार, जज पूजा जैसे ही पंचसती सर्किल से जूनागढ़ की ओर निकलीं, कलेक्टर आवास के सामने अचानक बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की. इसी अफरा-तफरी में जज पूजा जनागल अपना संतुलन खो बैठीं और स्कूटर से गिर गईं. इसके बाद बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
हादसे के बाद स्कूटी सवार महिला जज ने बड़ी मुश्किल से घटना की सूचना अपने घर में दी. दिनदहाड़े हुए इस अपराध से वह काफी सहम गई हैं. स्कूटी से गिरने के कारण उनके ठोडी और चेहरे पर चोटें आई हैं, जिसके लिए उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला हाई-प्रोफाइल होने के कारण पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान के लिए कलेक्टर निवास के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.