बूंदी: ढाबे पर बिल को लेकर हुआ बवाल, ASI और कांस्टेबल के साथ मारपीट; गंभीर घायल

राजस्थान के बूंदी जिले में ढाबे पर बिल भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया. जिसमें ASI, कांस्टेबल और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हमले में घायल हुए पुलिस वाले.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में दबलाना थाना क्षेत्र के बूंदी का गोठड़ा गांव में एक ढाबे पर बिल के भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला हो गया. इस घटना में एक ASI, एक कांस्टेबल और डायल 112 के ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

ढाबे पर बिल न देना बना झगड़े की वजह

जानकारी के मुताबिक बूंदी का गोठड़ा गांव में राधे-राधे नाम के ढाबे पर लक्ष्मीपुर गांव के कुछ युवक खाना खाने आए. खाने का बिल 400 रुपये से ज्यादा का था. जब ढाबा संचालक ने बिल का भुगतान मांगा तो युवकों ने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई.  

पुलिस ने की बीच-बचाव की कोशिश

विवाद की सूचना मिलते ही दबलाना थाना पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. ASI महेंद्र कुमार, कांस्टेबल शोभाराम और ड्राइवर सुरेंद्र सिंह ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की. लेकिन गुस्साए ढाबा संचालक और युवकों ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में तीनों पुलिसकर्मियों के सिर पर गहरी चोटें आईं.  

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को तुरंत बूंदी जिला अस्पताल ले जाया गया. ASI और कांस्टेबल की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें कोटा रेफर किया गया. ड्राइवर सुरेंद्र सिंह का इलाज बूंदी अस्पताल में चल रहा है. ढाबा संचालक और कुछ युवकों को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है.  

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने ढाबा संचालक और युवकों के खिलाफ मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.

यह भी पढ़ें- India-Pakistan Tensions Live: पाकिस्तानी हमले में झुंझुनूं के शहीद जवान को अंतिम विदाई, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

Advertisement