बूंदी में मृतक मेडिकल छात्र के परिवार को 5 करोड़ रुपये और नौकरी देगी सरकार, 6 घंटे बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त

राजस्थान के बूंदी शहर में एक मेडिकल छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद छात्रों का 6 घंटे से चल रहा विरोध प्रदर्शन अधिकारियों के साथ समझौता होने के बाद समाप्त हो गया है. सरकार ने मृतक के परिवार को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की बात मान ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बूंदी में 6 घंटे बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त.

Bundi Roadways Bus Medical Student Accident: राजस्थान के बूंदी शहर में मेडिकल स्टूडेंट की सड़क दुर्घटना में मौत मामले में आखिर 6 घंटे से चल रहा विरोध समाप्त हो गया.  इस मामले को लेकर सरकार के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को 5 करोड़ रुपये मुआवजा और एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की बात मान ली है.

साथ ही रोड़वेज की बसें अब सीधा मेडिकल कॉलेज के बाहर रुकेगी. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मेडिकल कॉलेज पर पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी. इसके साथ कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध भी राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा. जिसमें राज्य सरकार की कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी.

पीड़ित परिवार को 5 करोड़ देने की मांग 

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर भी छात्रों से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने भी छात्र के परिवार को 5 करोड़ रुपए मुआवजा देने और सरकारी नौकरी की मांग की और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

इधर 6 घंटे तक चल प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, उपखंड अधिकारी एचडी सिंह के नेतृत्व में हुई समझौता वार्ता हुई. जिसमें प्रशासन ने कई मांगों को मान लिया. इसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, छात्रों ने जाम हटाया.

Advertisement

बस स्टैंड नहीं होने से हुई छात्र की मौत  

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर अनिल जांगिड़ प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच पहुंचे जहां उनसे बातचीत की. बूंदी जिला प्रशासन को सौंपे मांग पत्र में बताया की छात्र की मृत्यु का मुख्य कारण मेडिकल कॉलेज के सामने मुख्य बस स्टैंड नहीं होने के कारण हुई है. यदि मेडिकल कॉलेज के सामने बस स्टैंड होता तो यह दुर्घटना नहीं घटती और छात्र लोमेश जांगिड़ की मृत्यु नहीं होती.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: बूंदी में मेड‍िकल के छात्र को रोडवेज ने कुचला, स्‍टूडेंट्स ने सड़क पर क‍िया जाम 

Advertisement