रेप केस में फंसे चित्तौड़गढ़ के पूर्व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, डेढ़ महीने पहले वायरल हुआ था वीडियो

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में करीब डेढ़ महीने पहले पूर्व नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा और एक विवाहिता के वीडियो फोटो वायरल हुए थे. लेकिन अब इस मामले में विवाहित महिला ने पूर्व सभपाती के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पूर्व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा.

Chittorgarh Rape News: चित्तौड़गढ़ जिले में करीब डेढ़ महीने पहले पूर्व नगर परिषद के सभापति संदीप शर्मा और एक विवाहिता के वीडियो फोटो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियां बना था. लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है. हाल ही में नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों और सभापति का कार्यकाल पूरा हुआ था. जिसके साथ ही पीड़ित महिला ने संदीप शर्मा के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, मारपीट सहित अन्य गंभीर धाराओं में सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद  पूर्व सभापति के खिलाफ थाने में यौन शोषण, फोटो वीडियो वायरल करने और अपहरण जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं इस मामले के दर्ज होने के बाद शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

नौकरी का दिया था झांसा

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. सदर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह ब्यूटी पार्लर का कार्य करती थी और उसकी एक सहेली ने उसकी मुलाकात संदीप शर्मा से कराई. महिला ने आगे बताया कि पति से झगड़ा होने के कारण वह पति से परेशान थी. इसी दौरान संदीप शर्मा ने उसको होटल के ऑफिस में बुलाया और नौकरी का झांसा दिया.

Advertisement

इसके बाद दो दिनों तक फेसबुक अकाउंट पर बात की. जिसमें संदीप शर्मा ने मैसेज किया और मोबाइल नम्बर भेजकर सेव करने को कहा और थोड़े दिनों बाद नौकरी का झांसा देकर कॉल करने लगा. 

Advertisement

फार्म हाऊस पर ले जाकर किया रेप

पीड़ित महिला ने आगे बताया कि नौकरी का बहाना बनाकर सभापति ने उसे होटल में बुलाया और एक दिन जरूरी दस्तावेज लेकर फव्वारा चौक बुलाया और काले कांच की गाड़ी में बिठा लिया और सेमलपुरा के आसपास एक फार्म हाऊस पर ले गया. जहां जाकर उसने मुझे जबरन कमरे में धकेल दिया और अश्लील हरकतें करने लगा.

Advertisement

इसके बाद खुद को रसूखदार बताते हुए परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि मेरे विरोध करने के बावजूद इसने मेरी ईच्छा के विरूद्ध शारीरिक संबंध बना लिये और धमकी दी कि. किसी को बताया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. 

पति को बताने की देता था धमकी

पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि शर्मा ने उसे नौकरी के इंटरव्यू के लिए साथ चलने के लिए कहा तो महिला ने मना कर दिया. इसके बाद शर्मा ने उसके पति को सब कुछ बता देने की धमकी दी. इसके बाद शर्मा ने महिला के साथ उदयपुर में होटलों के कमरे में शारीरिक संबंध बनाये और कहा कि तुम्हें नौकरी दे दी गई है. रोज नौकरी पर आना होगा. इसके बाद भी लगातार वो उसे डराता धमकाता रहा. 

फाइव स्टार होटलों में यौन शोषण के आरोप

पीड़िता ने थाने में दी अपनी रिपोर्ट में महिला ने मुम्बई के होटल डब्ल्यू मेरिएट, दिल्ली के होटल डलहौजी सहित अन्य होटलों के भी नाम का उल्लेख किए है. जहां उसने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं. वहीं उसने यह भी आरोप लगाया कि अभियुक्त संदीप शर्मा ब्लेकमेल करते हुए उसके घर भी जबरदस्ती आने लगा और डरा धमका कर जबरदस्ती यौन शोषण करता रहा.

उसने बताया कि जब उससे परेशान होकर उसका फोन उठाना बंद कर दिया तो उसे जान से मारने की धमकी दी और परिवार को बर्बाद करने की धमकी दी. एक दिन रात को घर के बाहर आकर धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि षड़यंत्र पूर्वक नौकरी का झांसा देकर शर्मा उसके साथ  2019 से लगातार यौन शोषण करता हुआ आ रहा है. जिसका विरोध करने पर वह खुद को रसूखदार बताता था. 

कोटा में ले जाकर कर ली शादी

पूर्व सभापति संदीप शर्मा के विरूद्ध दी गई रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया कि गत 16 सितम्बर को शर्मा ने उससे कोटा में ले जाकर शादी कर ली. इसके बाद जब उसने उसके परिजनों से मिलाने की कहा तो वह टालमटोल करता रहा. वहीं उसने यह भी आरोप लगाया कि संदीप शर्मा ने उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए और उसे विधायक का डर दिखाकर करीब डेढ़-दो माह तक होटल में बंधक बनाकर रखा.

सदर थाने में महिला द्वारा दर्ज कराया गया मामला धारा 376 (2) (N), 323, 354, 506, 343, 67 आदि धाराओं में दर्ज किया गया है। मामले की जांच सदर थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों विवाहिता ने सदर थाने में क्षेत्रीय विधायक के विरूद्ध भी एक रिपोर्ट दी थी. जिसकी जांच सीआईडी कर रही है.

यह भी पढ़ें- श्री गंगानगर में BSF को मिली बड़ी सफलता, पाकिस्तान से आई 10 करोड़ की हेरोइन जब्त