
IND-PAK Border News: हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान सीमा से लगे जिलों में लगातार ड्रग्स की सप्लाई करता रहता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के श्री गंगानगर जिले से सामने आया है. जहां बीएसएफ ने शनिवार के दिन करोड़ों रूपये की हेरोइन जब्त की है. इस हेरोइन मिलने के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है. यह हेरोइन जिले के करणपुर सैक्टर में मिली है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग दस करोड़ से अधिक बताई जा रही है.
दो किलो से अधिक हेरोइन हुई बरामद
BSF से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जिले के करणपुर सैक्टर में यह हेरोइन बरामद हुई है. पीले रंग के पैकेट में दो किलो एक सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई. जानकारी के मुताबिक़ यह हेरोइन एक खेत में उस समय बरामद हुआ, जब किसान खेत में काम कर रहा था. इसकी सूचना तुरंत बीसएफ को दी गयी तो बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हेरोइन के पैकेट को कब्जे में लिया. बरामद की गयी हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ से अधिक कीमत है.
इलाके में चलाया गया सर्च अभियान
हेरोइन मिलने की घटना के बाद बीएसएफ ने इलाके में सर्च अभियान चलाया है. इसके साथ ही जिले में आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली गयी. वहीं ग्रामीणों से भी इलाके में आये संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत देने को कहा गया है. हालांकि बीएसएफ द्वारा पुलिस में हेरोइन मिलने के सम्बन्ध में अभी कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.
ड्रोन के माध्यम से ड्राप की जाती है हेरोइन
आप को बता दे कि, तस्करी घटना के लिए भारतीय तस्कर पाकिस्तानी तस्करो को हेरोइन ड्राप करने की लोकेशन सेंड करते हैं. उसके बाद ड्रोन के माध्यम से निर्धारित लोकेशन पर हेरोइन की खेप ड्राप की जाती है. इसके बाद मौका देखकर तस्कर इस हेरोइन की खेप को उठाने के लिए आते हैं. हालांकि बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानो की सतर्कता के चलते ये तस्कर कई बार पकड़े जाते हैं.
यह भी पढ़ें- 6 हजार करोड़ का घोटाला कर रफूचक्कर हुई फाइनेंस कंपनी, गुजरात से राजस्थान पहुंच लोगों ने ऑफिस पर बोला हमला