पुलिस की 80 टीम, 375 जवान, 255 जगहों पर छापेमारी, 113 अपराधी गिरफ्तार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाकर 113 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिले भर में चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने  255 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी. वहीं गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी विभिन्न मामलों में वांछित थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 100 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दरअसल जिले में अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंश के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की विशेष 80 टीमों द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई करते हुए 113 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपी विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे थे. 

मुख्यालय के आदेश पर चलाया अभियान

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़, गिरफ्तारी और एरिया डोमिनेंस के लिए रेंज मुख्यालय के निर्देश पर एक विशेष अभियान शनिवार को संपूर्ण जिले में चलाया गया. जिसके तहत वृत्तवार और थानावार अपराधियों की सूचियां तैयार कर उनकी धरपकड़ के लिये अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. 

Advertisement

पुलिस की बनाई 80 टीमें

सुधीर जोशी ने आगे बताया कि जिले के पुलिस उप अधीक्षकों से वांछित अपराधियों की सूची ली गई. जिसके बाद द्वारा सभी अपराधियों के इलाकों को चिन्हित करके दबिश दी गई. जिसमें आगे कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को पकड़ लिया गया. जिले में  चित्तौड़गढ़ शहर, ग्रामीण चित्तौड़गढ़, गंगरार, कपासन, बेगू, रावतभाटा, बड़ीसादड़ी, निम्बाहेड़ा और भदेसर वृत्त के समस्त वृत्ताधिकारी और थानाधिकारियों के नेतृत्व में कुल 80 विशेष टीमें गठित की गई. जिसमें समस्त थाना, पुलिस लाईन जाब्ता और कार्यालयों के पुलिस कर्मियों को एकत्रित किया गया.  

Advertisement

पुलिस ने पकड़े 113 अपराधी

आगे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में 375 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. जिनके द्वारा जिले के 255 संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई. जहां से विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, उदघोषित अपराधी, धारा 299 सीआरपीसी में वांछित, विभिन्न प्रकरणों में वांछित और अन्य अधिनियमों सहित कुल 113 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

इन सभी अपराधियों पर विभिन्न प्रकरणों के अपराध में वांछित 29 अपराधी, 25 स्थाई वारंटी, एक मफरूरी में वांछित, 57 गिरफ्तारी वारंटी सहित कुल 113 अपराधी है. जिसमें सबसे अधिक चित्तौड़गढ़ वृत्त और भदेसर वृत्त में 19-19 अपराधियों को दबोचा गया.

यह भी पढ़ें- डीग में ससुराल वालों ने डंडों से पीट-पीटकर बहू को मारा, मौत के बाद मौके से हुए फरार