Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले से एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मामला है कि जिले के गांव सेमला में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को सिर पर डंडे मारकर उसको मौत के घाट उतार दिया और इसके बाद मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद विवाहिता के पीहर वाले आए और विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पहुंचे नगर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव को उसके परिजनों को सौंपा दिया.
12 साल पहले हुई थी शादी
मृतक जल जलवीरा के भाई ने जलूकी थाने पर मामला दर्ज करते हुए बताया कि आज से 12 साल पहले जलवीर की शादी सेमला गांव के राजवीर के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल के लोग और उसका पति राजवीर जलवीरा को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहते थे. जिसके बाद हाल ही में दो दिन पूर्व पहले जलविरा के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने डंडों से मारपीट की थी.
मौत के बाद भागे ससुराल वाले
इस मारपीट में जलवीरा के सर पर काफी गंभीर चोटें आई. लेकिन इसके बाद ससुराल वाले नहीं रुके और उन्होंने शुक्रवार रात को जलवीरा के साथ फिर से मारपीट की जिसमें जलवीरा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ससुराल वाले उसको मृत अवस्था में ही छोड़कर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना हमारे गांव डाबक में दी.
जिसकी सूचना पाकर हम लोग तुरंत जलवीरा के ससुराल सेमला पहुंचे. जहां जलविरा हमको मृतअवस्था में मिली. इसके बाद पुलिस को सूचित करते हुए जलवीरा के शव को नगर उप जिला अस्पताल लाया गया. जहां पुलिस की मौजूदगी में उसका पोस्टमार्टम कराया गया.
6 लोगों के खिलाफ दर्ज मामला
जलूकी थाना अधिकारी ने बताया कि सेमला गांव की घटना हैं. फिलहाल 6 लोगों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. शव की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा की जलवीरा की मौत कैसे हुई. वहीं मामले में हमारी जांच प्रक्रिया जारी है.
यह भी पढ़ें- UP के बूचड़खाने कटने जा रहे 35 जिंदा पशुओं को पुलिस ने बचाया, 2 तस्कर गिरफ्तार