Rajasthan: चौमूं पुलिस ने किया अंतरराज्यीय डीजल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 'मंसूरी' और 'पठान' के नाम से चलाते थे गैंग

Rajasthan news: चौमूं थाना पुलिस ने हाईवे से डीजल चोरी करने वाले एक बड़े इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को  गिरफ्तार किया है. जिसे उत्तर प्रदेश के रामपुर से पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chomu Crime News
NDTV

Chomu News: राजस्थान के चौमूं थाना पुलिस ने हाईवे से डीजल चोरी करने वाले एक बड़े इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को  गिरफ्तार किया है. जिसे उत्तर प्रदेश के रामपुर से पकड़ा है. दोनों आरोपी लंबे समय से राजस्थान, यूपी और उत्तराखंड में डीजल चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

करीब एक हजार से ज्यादा वारदातों को दे चुके है अंजाम

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अब तक करीब एक हजार से ज्यादा वारदातों में शामिल रहे हैं. वह इन वारदातों को अक्सर रात में ही अंजाम देते थे. रात के समय ट्रकों और भारी वाहनों से पाइप के जरिए डीजल निकालकर वह गायब हो जाते थे. चौमूं और आसपास के इलाकों में भी इनकी कई घटनाएं सामने आई थीं.

 'मंसूरी' और 'पठान' के नाम से गैंग करता है काम

पुलिस ने आगे बताया कि हाल ही में यह गैंग देहरादून इलाके में एक्टिव था.पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग 'मंसूरी' और 'पठान' नाम से काम करता था. राजस्थान में उनके खिलाफ डीजल चोरी से लेकर हत्या की कोशिश जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है जो उनसे चोरी का डीजल खरीदते थे.

कई पुराने केस सुलझने की उम्मीद

पुलिस का कहना है कि यह गैंग पिछले तीन साल से चौमूं और आस-पास के इलाकों में लगातार एक्टिव था. गिरफ्तारी के बाद कई पुराने केस सुलझने की उम्मीद है. इस ऑपरेशन में थाना इंचार्ज प्रदीप शर्मा की लीडरशिप में हेड कांस्टेबल प्रहलाद सिंह, कांस्टेबल घनश्याम, कांस्टेबल रामअवतार और धोलूराम की टीम शामिल थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने थामी बर्फीली हवाओं की रफ्तार, अगले दो दिन रहेगा अलर्ट

यह भी पढ़ें: IndiGo की फ्लाइट्स भरने लगी उड़ान, जयपुर एयरपोर्ट समेत देशभर से राहत की खबर

Topics mentioned in this article