Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से मौसम में आंशिक बदलाव आया है. रविवार को इस कमजोर सिस्टम के प्रभाव से जोधपुर, जैसलमेर और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहे, पर बारिश नहीं हुई. बादलों और पश्चिमी हवाओं के कारण, उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं की तीव्रता कुछ कम हुई, जिससे कई हिस्सों में ठंड से थोड़ी राहत मिली और तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
दिन में गर्माहट, रात में तीखी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक असर जारी रहेगा, जबकि आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है. रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा. दिन में सबसे अधिक तापमान जोधपुर में 32.3°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में मात्र 3.5°C.रिकॉर्ड किया गया. तापमान के इस बड़े अंतर के कारण दिन में हल्की गर्माहट और रात में तीखी ठंड महसूस की गई. राज्य में औसत आर्द्रता 30 से 40 प्रतिशत के बीच रही, जो शुष्क मौसम** बने रहने का संकेत है. पिछले दिनों शेखावाटी, बीकानेर और जयपुर संभाग में शीतलहर का अधिक प्रभाव था, लेकिन अब इन इलाकों में भी ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 8.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 8.6 डिग्री, अलवर में 10.6 जयपुर में 9.0 डिग्री, पिलानी में 7.6 डिग्री, सीकर में 6.8 डिग्री, कोटा में 9.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.3 डिग्री, बाड़मेर में 13.0 डिग्री, जैसलमेर में 11.9 डिग्री, जोधपुर में 12.5 डिग्री, बीकानेर में 10.2 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, श्री गंगानगर में 8.5 डिग्री, जालौर में 8.8 डिग्री, सिरोही में 7.3 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 3.5 डिग्री, करौली में 6.4 डिग्री, दौसा में 6.0 डिग्री और झुंझुनूं में 7.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार आगामी 2-3 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्के बादल छाए रह सकते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 3°C की बढ़ोतरीहोने की उम्मीद है, जिससे शीतलहर से राहत मिलेगी. अगले तीन से चार दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 4°C से ऊपर पहुंच सकता है. अन्य अधिकांश जिलों में तापमान 10°C के आसपास रहने की संभावना है. आगामी 48 घंटों में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में डिजिटल फ्रंट मजबूत करने में लगी बीजेपी, CM ने ली सोशल मीडिया वॉरियर्स की क्लास