Rajasthan News: राजस्थान में निकाय और पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने डिजिटल फ्रंट को मजबूत करने का मिशन शुरू कर दिया है. जयपुर के दुर्गापुरा कृषि अनुसंधान केंद्र में सोशल मीडिया वॉरियर मीट 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से आईटी और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कि सोशल मीडिया आज सिर्फ प्रचार का उपकरण नहीं, बल्कि जनता से सीधे संवाद का हथियार बन चुका है. चुनावी माहौल में इसकी भूमिका और बढ़ जाती है.
पंचायत स्तर पर बनाई जा रही टीम
दरअसल, बीजेपी का फोकस इस बार खास तौर पर ग्रामीण सोशल मीडिया नेटवर्क पर है. पंचायत स्तर तक वॉरियर्स की टीम बनाई जा रही है. ताकि विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब भी तुरंत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिया जा सके और सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर दिखाया जा सके. पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं से कहा कि निकाय और पंचायत चुनाव में सोशल मीडिया ‘पहली कतार' का हथियार है.

सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट को सीएम ने संबोधित किया
Photo Credit: @BhajanlalBjp-X
खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि भाजपा के सोशल मीडिया वॉरियर्स के समर्पण और कर्मठता के कारण पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत प्राप्त करने में सहयोग मिला. सोशल मीडिया से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी के मजबूत स्तंभ है. वें जन-जन तक राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएं और पार्टी को मजबूत करेंगे.
चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा
वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नई तकनीकों के विकास से सोशल मीडिया त्वरित प्रचार-प्रसार का त्वरित माध्यम बन गया है. भाजपा में व्यक्ति नहीं, नीतिगत संकल्प महत्वपूर्ण है. यह बैठक सिर्फ सोशल मीडिया ट्रेनिंग का मंच नहीं, बल्कि पार्टी की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा मानी जा रही है. भाजपा चाहती है कि सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का संदेश सीधे गांव, ढाणी और फील्ड तक डिजिटल माध्यम से पहुंचाया जाए.
यह भी पढे़ं-