Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में दिसंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है. हाल ही में हुई हल्की बरसात के बाद अधिकांश जिलों में रात के तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार सुबह कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा, जिसका असर सड़क पर यातायात में भी दिखा. सीकर, नागौर और शेखावाटी के अन्य क्षेत्रों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जबकि खेतों में कोहरे और ठंडी हवाओं के चलते हल्की बर्फ जमती दिखाई दी. इसके अलावा कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कड़ाके की शीतलहर पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक ,भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल है.
सीकर में लगातार ठंड का कहर जारी
मौसम विभाग ने बुधवार के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में रात के तापमान में भारी गिरावट आई और कई इलाकों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य में आर्द्रता की औसत मात्रा लगभग 25 से 65 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज करने वाले अन्य स्थानों में चुरू में पांच डिग्री सेल्सियस, नागौर में 5.5 डिग्री और पिलानी (झुंझुनू) में 5.7 डिग्री सीकर में छह डिग्री, श्रीगंगानगर में 7.1 डिग्री, और झुंझुनू में 8.1 डिग्री ,अलवर में 8.2 डिग्री, दौसा में 8.8 डिग्री और जैसलमेर में 9.5 डिग्री,करौली में 10 डिग्री और अंता (बारां) में 15 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Cold Wave alert in Rajasthan
Photo Credit: Social Media X
4- 5 दिसंबर के लिए 10 जिलों में कोलेडवेव अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 4 और 5 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में कड़ाके की शीतलहर पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसमें भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक ,भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर और झुंझुनू शामिल है.
जयपुर और बीकानेर में कोल्ड वेव अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इसी तरह की ठंड रहने के साथ ही गुरुवार से जयपुर और बीकानेर संभागों में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है.अगले एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में आकाश साफ रहने और रातें ज्यादा ठंडी होने की संभावना है. 4 दिसंबर के दौरान शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक रह सकता है. इसके अलावा 8 दिसंबर से तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंचने की आशंका जताई गई है.
यह भी पढ़ें: जयपुर के बाद अब जोधपुर पहुंचे अक्षय कुमार, कहा- यहां एक परफॉर्मेंस के लिए आया हूं