विज्ञापन

विदेश मंत्री जयशंकर से मिले सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, कतर में मृत युवक लाश राजस्‍थान लाने की मांग

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत रियाद स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश जारी किए.

विदेश मंत्री जयशंकर से मिले सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, कतर में मृत युवक लाश राजस्‍थान लाने की मांग
कतर में मृत युवक की लाश राजस्थान लाने के लिए सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले.

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर से मुलाकात कर बालोतरा जिले के सोहड़ा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक रमेश मेघवाल की कतर में हुई संदिग्ध मौत के मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की. रमेश मेघवाल अपने साथी हीराराम मेघवाल सवाऊ मूलराज और रोशन अली जाजवा के साथ 11 अक्टूबर 2025 को रोजगार के लिए दोहा कतर गए थे. वहां तीनों युवकों को लगातार उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा. 17 नवंबर 2025 को रमेश मेघवाल अपने कमरे में मृत अवस्था में पाए गए. मौत की परिस्थितियां अभी तक संदिग्ध बनी हुई हैं.

कतर से शव लाने की मांग 

सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान मांगपत्र देकर पीड़ित परिवारों की मांगें रखते हुए रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर शीघ्र भारत सरकार अपने खर्च पर व्यवस्था कर शीघ्र लाए जाने, मृतक की मौत की विस्तृत जांच कराने, और मृतक के साथ गए कतर में फंसे दोनों साथी हीराराम मेघवाल और रोशन अली, जो इस समय गहरे मानसिक तनाव और भय की स्थिति में हैं, उनकी सुरक्षित व तत्काल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के साथ इस मामले के संदर्भ में आवश्यक कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र करने की मांग की.

विदेश मंत्री ने सांसद को दिया आश्वासन 

विदेश मंत्री जयशंकर ने  सांसद बेनीवाल को आश्वासन दिया कि रमेश मेघवाल का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाएगा, और हीराराम मेघवाल और रोशन अली की सुरक्षित वापसी को प्राथमिकता दी जाएगी. सांसद बेनीवाल ने विदेश मंत्री के संवेदनशील रुख और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहा कि क्षेत्र के गरीब परिवारों के युवा विदेशों में मजदूरी के लिए जाते हैं, उनकी सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. इस संबंध में आगे की कार्रवाई भारतीय दूतावास, कतर द्वारा की जा रही है. परिवार और क्षेत्रवासी पार्थिव शरीर की शीघ्र वापसी और दोनों युवकों की सकुशल सुरक्षित घर वापसी की राह देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: युवती गैंगस्‍टर्स के गुर्गों को पहुंचाती थी रुपए, अमीरों के फोटो और वीड‍ियो व‍िदेश भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close