विज्ञापन

युवती गैंगस्‍टर्स के गुर्गों को पहुंचाती थी रुपए, अमीरों के फोटो और वीड‍ियो व‍िदेश भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़

पल्लवी अपने बैंक खाते में पैसे मंगवाती थी और फिर उन्हें आगे ट्रांसफर करती थी. पुल‍िस ने बड़ा खुलासा क‍िया है.

युवती गैंगस्‍टर्स के गुर्गों को पहुंचाती थी रुपए, अमीरों के फोटो और वीड‍ियो व‍िदेश भेजने वाले गैंग का भंडाफोड़
गैंगस्टर्स के गुर्गों को रुपए पहुंचाने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

श्रीगंगानगर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर्स से जुड़े स्थानीय नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक और बड़ी कार्रवाई की है. अपराधियों से संबंध रखने के आरोप में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दूहन ने शन‍िवार देर रात बताया कि पुरानी आबादी के वार्ड नंबर 11 में ताराचंद वाटिका और कारगिल पार्क के पास रहने वाली पल्लवी शर्मा (28), पत्नी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पल्लवी पर आरोप है कि वह गैंगस्टर्स के गुर्गों को आर्थिक मदद पहुंचाती थी, और अपने बैंक अकाउंट्स के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाती थी. इससे पहले पुलिस ने 3 दिन पूर्व अर्पित शर्मा उर्फ टिंकू (31), निवासी लालचंद की ढाणी, श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया था. टिंकू पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि अर्पित के गैंगस्टर्स से सीधे संपर्क पाए गए हैं.

अमीर व्‍यक्‍त‍ियों की रेकी करते थे

जवाहरनगर थाना पुलिस ने 29 सितंबर को एक मामला दर्ज किया था. इस मामले में श्रीगंगानगर और आसपास के इलाकों के संपन्न व्यक्तियों की रेकी कर उनके मकानों, प्रतिष्ठानों और अन्य ठिकानों की फोटो और वीडियो विदेश में छिपे कुख्यात गैंगस्टर्स को उपलब्ध करवाने का खुलासा हुआ था. इस मुकदमे में अर्पित शर्मा को भी नामजद किया गया था. पुलिस अधीक्षक डॉ. दूहन ने बताया कि अर्पित शर्मा को विगत 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. अगले दिन रिमांड मिलने पर उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच जीवित कारतूस बरामद किए.

युवती के अकाउंट से चला फंडिंग नेटवर्क

जांच में पता चला कि संगठित अपराध करने वाले गैंगस्टर्स पल्लवी शर्मा की मदद से अपने लोकल गुर्गों को पैसे उपलब्ध करवाते थे. 2 दिसंबर को पुलिस के जिला विशेष दल (डीएसटी) को बड़ी सफलता मिली, जब अर्पित शर्मा को एक युवती से पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया. डीएसटी को जानकारी मिली थी कि इस युवती के बैंक अकाउंट में अर्पित शर्मा ने ऑनलाइन कुछ रुपये भेजे थे.

फाइनेंशियल नेटवर्क की गहराई से जांच

युवती से पूछताछ के बाद अर्पित से बात की गई, जिससे खुलासा हुआ कि वह 29 सितंबर के मुकदमे में पहले से ही वांटेड था. अब पुलिस पल्लवी शर्मा के बैंक अकाउंट्स की गहन जांच-पड़ताल में जुटी हुई है, ज‍िससे गैंग के पूरे फाइनेंशियल नेटवर्क का पता लगाया जा सके.

यह भी पढ़ें: इंड‍िगो उड़ान रद्द होने के बाद रेलवे का बड़ा कदम, आज से अगले 3 दिनों में चलाएगा 89 विशेष ट्रेनें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close