Cyber Crime: जयपुर से मोबाइल चोरी कर UP में साइबर ठगों को बेचते बदमाश, पुलिस ने लुटेरी गैंग का किया खुलासा; 2 आरोपी गिरफ्तार 

जयपुर में बढ़ती चोरी और लूटपाट की घटनाओं के बीच पुलिस ने राहत भरी कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने शास्त्री नगर इलाके में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में इन दिनों बढ़ती चोरी, लूट की वारदातों ने जयपुर पुलिस का चैन छीन लिया है. इसी बीच पुलिस एक राहत की सांस ली है. जिले की जयपुर नार्थ पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाली शातिर गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के 2 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े है. पुलिस गिरफ्त में आये बदमाशों में कासिम उर्फ कीटाणु 19 साल और शाहरुख उर्फ कालिया 19 वर्ष है. ये दोनों बदमाश बदमाश मूलत up के फिरोजाबाद के रहने वाले है. 

पुलिस ने खंगाले 150 CCTV कैमरे

जानकारी ने अनुसार, बीते एक महीने पहले दोनों आरोपी जयपुर आए थे और शास्त्री नगर इलाके में किराए के मकान में रहने लगे. इसके बाद दोनों ने शहर के सभी थाना इलाकों में मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दिया.

19मार्च को रिक्से में सवार महिला के साथ आरोपियों ने छीना झपटी और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद पुलिस ने शहर में तकरीबन 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और गिरफ्तार किया.

आरोपी राहगीरों को अपना निशाना बनाते

पकड़े गए दोनों ही बदमाश इतने शातिर है कि सुनसान जगहों पर आने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. वहीं वह कभी-कभी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर भी चोरी करते थे.

Advertisement

ये लोग अक्सर पल्सर बाइक पर सवार होकर वारदातों को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों को ट्रक से सामान गिरने का बहाना बनाकर एक बातों में उलझा लेता तो दूसरा ट्रक केबिन से मोबाइल और नगदी उड़ा लेता था. 

साइबर अपराधियों को बेचते चोरी के मोबाइल

पुलिस की जांच में सामने आया है कि बदमाश लूट के मोबाइल उत्तर प्रदेश में साइबर अपराधियों को महंगे दामों में बेचते हैं. साइबर अपराधी लूट के मोबाइल फोन को एक-दो बार काम में लेते और फिर उन्हें तौड़कर फेंक देते हैं. माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद साइबर अपराध में बेचे गए फोन और बरामद हो सकते हैं. साथ ही कई और चौंकाने वाले खुलासे भी सामने आ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rajasthan:मथुरा से MP तक बनेगा 525 किमी का "कृष्ण गमन पथ", उज्जैन से जुड़ेंगे झालावाड़, भरतपुर; अवलोकन करने पहुंचे गृह राज्य मंत्री